Punjab: अंडरवियर से मिला 1.5 करोड़ रुपए का सोना, SpiceJet के यात्री को कस्टम ने दबोचा

Amritsar Airport : दुबई से अमृतसर आई एक फ्लाइट का यात्री अपने अंडरवियर में करीब दो किलो सोना छिपाकर लाया था। उसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। कस्टम विभाग द्वारा सोने को जब्त कर लिया गया है।
Punjab: अंडरवियर से मिला 1.5 करोड़ रुपए का सोना, SpiceJet के यात्री को कस्टम ने दबोचा
फोटो क्रेडिट-गूगल।
Published on

Gold Smuggling : पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री से 1.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। हैरान करने वाली बात है कि यात्री ने सोना अपने अंडरवियर में छुपाकर रखा था। मगर, कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हो गया और उसकी तलाशी ली गई। इसके बाद वह पकड़ा गया।

दबोचा गया आरोपी

दरअसल, फ्लाइट के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही चेकिंग के दौरान यात्री को पकड़ा गया। जब्त सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी और सोने को कब्जे में ले लिया है।

सोने को पेस्ट के रूप में पाउच में भरकर रखा था

यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में चार पाउच में भरकर अंडरवियर में छिपाया था। कस्टम अधिकारियों ने सूचना मिलने पर यात्रियों की जांच गहनता से शुरू की। इस दौरान आरोपी के अंडरवियर में से चार पाउच बरामद हुए, जिनमें 1935.14 ग्राम सोना पेस्ट में रूप में भरा । कस्टम विभाग ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com