लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सियासी हितों के लिए पंथ को इस्तेमाल करने वाले जत्थेदारों की अपेक्षा, ‘मैं सच्चा सिख हूं’ : जाखड़

NULL

लुधियाना- फतेहगढ़, चूडिय़ां  : पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर से लोक सभा के चुनाव लड़ रहे सुनील जाखड़ ने आज संकीर्ण सियासी हितों को पूर्ण के लिए हमेशा पंथक पत्ता खेलने वाले जत्थेदारों की अपेक्षा अपने आप को सच्चा सिक्ख बताते हुये सिक्खों के मसलों पर न बोलने के लिए कहने वाले बादलो को आड़े हाथ लेते हुए सख्त आलोचना की।

फतेहगढ़ चूडिय़ंा में वर्करों के साथ लड़ीवार मीटिंगों को संबोधित करते श्री जाखड़ ने कहा कि यह बात सारा पंजाब जानता है कि वह सदा ही सिक्खों की चढ़दीकला के लिए वचनबद्ध रहे हैं और लोग उनकी राजनैतिक विचारधारा से भी अच्छी तरह अवगत हैं और उन्होंने हमेशा गरीबों और आवाम की आवाज बुलंद की है।

बहिबल कलां गोली कांड सहित बेअदबी मामलों की जांच कर रहे जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की अनावश्यक आलोचना करने के लिए बादलों पर बरसते हुये श्री जाखड़ ने कहा कि वास्तव में बादलों को अपने किये हुए गुनाहों का भांडा फूटनेे का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि पड़ताल रिपोर्ट सामने आने से बेकसूर लोगों पर गोली चलाने के लिए पुलिस को आदेश देने वालों का चेहरा नंगा हो जायेगा।

किसानो का कर्जा माफी के मुद्दे पर एक बार फिर बादलों को आड़े हाथों लेते हुये पंजाब कांग्रेस के प्रधान ने प्रकाश सिंह बादल को सवाल किया कि मुख्यमंत्री होते हुये वह खुदकुशी कर चुके किसानों के घर कितनी बार गए थे। अकाली नेताओं द्वारा गत सरकार दौरान अपनी जेबें भरने का दोष लगाते श्री जाखड़ ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल पाँच करोड़ रुपए की खातिर नकली कीटनाशक खरीदे जिससे 12 लाख एकड़ नरमे की फसल तबाह हो गई। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के दबाव स्वरूप ही कपास उतपादक ों को आखिर में 640 करोड़ रुपए का मुआवजा देना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बादलों ने कभी भी दिल से किसानों का भला नहीं किया और यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के लिए लड़ार्ई न लड़ते तो उन को मुआवजा भी नहीं दिया जाना था।

श्री जाखड़ ने कहा कि सुखबीर बादल द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करने को वह इस अकाली नेता की बेहूदा बयानबाजी की आदत मान कर रद्द करते हैं परन्तु उनको हैरानी है कि प्रकाश सिंह बादल भी कर्जा माफी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार की निंदा कर रहे हैं। श्री जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का दिल किसानों और उन के परिवारों के लिए तड़पता है जिस करके उन्होंने खाली खजाने के बावजूद 10.25 लाख किसानों का कर्जा माफ करने के लिए 9500 करोड़ रुपए का बंदोबस्त किया जिस के लिए प्रकाश सिंह बादल को मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए।

कांगे्रसी उम्मीदवार ने भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि संसद सदस्य चुने जाने पर कम से -कम वह कर्जे पर वसूले जा रहे 8.5 प्रतिशत ब्याज केंद्र से माफ करवाएगे और 32000 करोड़ रुपए के अनाज घोटाले का एक -एक पैसा वापस लाएगेें। सुखबीर बादल द्वारा भाजपा के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया को अपना निजी दोस्त बताने पर चुटकी लेती श्री जाखड़ ने कहा कि सुखबीर के यार तो वह ही हो सकते हैं जो 1000 करोड़ रुपए से अधिक जायदाद के मालिक हों।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में बुलेट ट्रेन चलाने के फैसले की खिल्ली उठाते श्री जाखड़ ने कहा कि सब से पहले सडक़ों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है और गुरदासपुर की सरहदी पट्टी में सडक़ों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अकालियो ने सडक़ों और पुलों को बनाने की तरफ बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में अकाली मोदी के पास पंजाब का कोई मसला उठाते ही नहीं क्योंकि जब भी अकाली प्रधानमंत्री के पास जाते हैं तो वह उसी समय पर इनफोरसमैंट डायरैक्टोरेट में बिक्रत सिंह मजीठिया खिलाफ दर्ज नशो के मामले की बात छेड़ लेते हैं।

मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हर फ्रंट पर नाकाम बताते श्री जाखड़ ने कहा कि मुल्क के कई हिस्सों में सांप्रदायिक विभाजन डाला गया, जरूरी वस्तुओं की कीमतों आसमान तक पहुंच गई जबकि दूसरीे तरफ धान और अन्य पैदावार की खरीद कीमतों नीचे गिर पड़ी। कांग्रेसी उम्मीदवार ने मोदी की आर्थिक नीतियाँ को निंदा करने वाले यशवंत सिन्हा के लेख का जिक्र करते कहा कि भाजपा में आर्थिकता की कमजोर स्थिति से हर कोई अच्छी तरह अवगत है परन्तु कोई भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा रहा।

जाखड़ ने गुरदासपुर के लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आहवान किया ताकि बादल परिवार और उसके रिश्तेदारों की जेबों में जाते रहे सरकारी पैसे को लोगों की भलाई के लिए खर्च ने को यकीनी बनाया जा सके। इन मीटिंगों दौरान श्री जाखड़ के साथ कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा और विधायक हरमन्दर सिंह गिल उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।