पंजाब मे अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिससे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भटिंडा में व्यापारियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज दो ऐलान करूंगा। पहला, हमारी सरकार बनेगी तो 1 अप्रैल के बाद हर व्यापारी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होगी। उसके बाद व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरा, हम आपको ईमानदार सरकार देंगे। भ्रष्टाचार और अफसर राज से मुक्ति दिलाएंगे।
पंजाब के व्यापारियों को 2 वादे दिए-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2021
1. हर व्यापारी की सुरक्षा हमारी सरकार की ज़िम्मेदारी होगी- आपसी भाईचारा, अमन चैन, क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
2. पंजाब को ईमानदार सरकार देंगे-रेड/इन्स्पेक्टर राज, हफ़्ता, फ़र्ज़ी केस लगाना बंद
अब किसी व्यापारी को तंग नहीं किया जाएगा
आप की सरकार बनते ही पंजाब के हर व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। “दिल्ली में 49 दिनों की सरकार में अफसरों में हड़कंप मच गया था, रिश्वतखोरी खत्म हो गई थी। पंजाब फुल स्टेट है, यहां भी करके दिखाएंगे।”
आम आदमी पाटीॅ को व्यापारियों से पैसा नहीं चाहिए: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियों को व्यापारियों से पैसा चाहिए, मुझे आपसे पैसा नहीं चाहिए। मैं आपको पंजाब की तरक्की में भागीदार बनाने आया हूं। सरकार बनने के बाद वैट का रिफंड तीन से चार महीनों में दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि चन्नी साहब ने अखबार में विज्ञापन दिया कि मैं अफसर राज खत्म करूंगा, तो कर दो अभी तो 2 महीने हैं। नीयत नहीं है, नीयत खराब है। करना हो तो 49 दिन ही बहुत है। चन्नी साहब को तो 5 महीने मिले हैं।
‘दुनिया भर में दिल्ली सरकार की हुई तारीफ’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक Sensitive सरकार ने कोरोना के समय अपनी जनता का साथ दिया, दिल्ली सरकार की तारीफ पूरी दुनिया मे हुई। वहीं जब पंजाब में कोरोना फैला था तो जनता को अनाथ छोड़ कर सीएम की कुर्सी की लड़ाई चल रही थी।