लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पंजाब : अवैध संबंधों की दास्तां पर लापता बड़े जमींदार परिवार के 4 सदस्य कुर्बान, पति ने ही पत्नी समेत बच्चों को उतारा मौत के घाट

पंजाब के सीमावर्ती इलाके अजनाला तहसील के अंतर्गत गांव तोड़ा खुर्द में एक ही परिवार के रातोरात गायब हुए मामले को सुलझाते पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरबंत सिंह और उसके 2 साथियों को गिरफतार किया है, जिसमें अपनी ही बेटी और दो बेटों समेत बीवी का कत्ल करके नहर में फेंका था।

लुधियाना-अजनाला :  पंजाब के सीमावर्ती इलाके अजनाला तहसील के अंतर्गत गांव तोड़ा खुर्द में एक ही परिवार के रातोरात गायब हुए मामले को सुलझाते पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरबंत सिंह और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अपनी ही बेटी और दो बेटों समेत बीवी का कत्ल करके नहर में फेंका था। 
इस बारे में अमृतसर देहात के एसएसपी विक्रमजीत सिंह दुगल ने बातचीत करते बताया कि जमींदार हरबंत सिंह ने ही अपने साथियों की सहायता से अपनी पत्नी  दविंद्रपाल कौर (52 वर्ष) , अपने ही पुत्र लवरूप सिंह  (21 वर्ष)  और एडवोकेट ओमकार सिंह  (24 वर्ष)  समेत अपनी ही बेटी सरबजीत कौर  (29 वर्ष)  को मौत के घाट उतारा है। इस घिनौनी कार्यवाही को अंजाम देने के बाद दोषी ने चारों की लाशों को नजदीकी गांव में बहती नहर में फेंक दिया था। 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिछले दिन दविंद्र कौर की लाश को बरामद किया था जबकि बाकी तीनों की लाशों को ढूंढते हुए आज सुबह-सवेरे पुलिस ने लवरूप सिंह की लाश बरामद की है, जोकि डयूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार हरफूल सिंह गिल की उपस्थिति में लाशों को निकाला गया। लाशें निकालने के उपरांत पुलिस द्वारा पारिवारिक सदस्यों से शिनाख्त करवाई गई। जबकि 2 अन्य लाशों को ढूंढने का प्रयास जारी है। उधर इस मामले में पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी ने नहर के किनारे साथियों समेत पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि इन हत्याओं के मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसी बीच खबर लिखे जाने के दौरान ओमकार सिंह और शरणजीत कौर की भी लाशें नहर से निकाली गई।
पुलिस के डीएसपी हरपाल सिंह के मुताबिक इन लाशों को ढूंढने के लिए बीएसएफ के जवानों और गोताखोरो की मदद ली गई। स्मरण रहे कि पति द्वारा अपनी की पत्नी समेत समस्त बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और समस्त लोगों द्वारा इन हत्याओं की निंदा की जा रही है। 
झंडेर थानांतर्गत पड़ते तेड़ा कलां खुर्द गांव का यह जमींदार परिवार पिछले चार दिनों से लापता था। इस परिवार के पास गांव में काफी जमीं-जायदाद है। जानकारी के मुताबिक बेटा ओमकार सिंह एडवोकेट तो बेटी सरबजीत कौर सोशलोजिस्ट थी जबकि लवप्रीत सिंह बीए पास है और बच्चों की मां दविंद्रपाल कौर घरेलू महिला थी।
पुलिस के मुताबिक बरामद लाशें चार सदस्यों की अलग-अलग बोरियों में बांधकर ईट और पत्थरों की सहायता से गहरे पानी में फेंकी गई थी । सूत्रों केे मुताबिक मृतक बच्चों की मां दविदरपाल कौर के भाई जसबीर सिंह और मेजर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके जीजा हरवंत सिंह ने ही उक्त वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जीजा के किसी महिला के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए थे। इसी बात को लेकर घर में विवाद रहता था। 
इसके बावजूद आरोपित हरवंत सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। हरवंत सिंह को अपने बेटे वकील ओंकार सिंह, लवरूप सिंह, पत्नी दविदरपाल कौर और बेटी शरणदीप कौर अकसर समझाते थे, आरोपित किसी की नहीं सुन रहा था। उन्होंने भी परिवार में कई बार बैठकर हरवंत को समझाने की कोशिश की। बच्चों का हवाला दिया, लेकिन उसके महिला के साथ संबंध जारी रहे। परिवार की ओर से विरोध किए जाने के कारण ही हरवंत सिंह ने अपने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी है। 
उधर, एसपी हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपित काफी शातिर है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि हत्या किस दिन और कितने बजे हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी को दबोचने के बाद मामले की तफतीश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।