पंजाब के पूर्व मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के आधार पर मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे मजीठिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो गया है।
नोटिस ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मजीठिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पंजाब पुलिस मंगलवार से ही मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन वह गायब हो गए हैं। हालांकि, पंजाब सरकार दावा कर रही है कि जल्द ही मजीठिया को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
शिअद ने कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक प्रतिशोध’
शिअद ने मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया है। शिअद प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘‘हमें पहले से यह पता था।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बादल परिवार और मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने और उनकी गिरफ्तारी के लिए राज्य पुलिस के तीन प्रमुखों को बदला।
पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल ने कहा, ‘‘आप जहां चाहते हैं, मुझे वहां ले चलिए, मैं तैयार हूं। इस प्रकार से प्रतिशोध लेने वाली हर सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों की सेवा करना है, न कि ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ लेने के लिए काम करना। शिअद ने कुछ दिन पहले आशंका जताई थी कि मजीठिया को किसी ‘‘झूठे’’ मामले में फंसाया जा सकता है।
सिद्धू ने बदल परिवार और पूर्व CM अमरिंदर पर बोला हमला
मजीठिया के खिलाफ क पुराने मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिपोर्ट के आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मजीठिया पर केस दर्ज होते ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला।