लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

मोदी ने देश में बढ़ाई गरीबी और अमीरों को पहुंचाया फायदा- राहुल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब की समस्त 13 संसदीय सीटों पर फतेह ध्वज फहराने हेतु पंजाब के मालवा क्षेत्र में स्थित मोगा से

लुधियाना- मोगा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब की समस्त 13 संसदीय सीटों पर फतेह ध्वज फहराने हेतु पंजाब के मालवा क्षेत्र में स्थित मोगा से 19 कि.मी. दूर गांव किल्ली चाहल की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल सौदे पर घेरते हुए भारतीय मीडिया पर 15 मिनट के लिए बहस करने की चुनौती देते कहा, कि मोदी सरकार ने स्वयं कंट्रक्ट बदलकर अपने औद्योगपति मित्र अनिल अंबानी को भारी फायदा पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस शख्स ने कभी जहाज तक नहीं बनाया, उसे 2 मिनट में 30 हजार करोड़ रूपए का लाभ दे दिया गया।

‘ बड़ता पंजाब-बदलता पंजाब, लोकसभा मिशन 13 ’ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिरकत करते हुए 125 एकड़ जमीन पर किए गए भारी इकटठ के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते लोकसभा चुनावों के लिए डट जाने को कहा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और इसके भाईवाल शिरोमणि अकाली दल पर तीखा हमला करते हुए भरोसा प्रकट किया कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब से अकाली -भाजपा गठबंधन का पूरी तरह सफाया कर देंगे।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान कर्ज राहत स्कीम के चौथे क्रम की शुरूआत करते हुए दोनों आगुओं ने मोदी सरकार के अलग अलग मोर्चो पर नाकाम रहने पर नंगा करते हुए कहा कि मोदी सरकार लोगों की भलाई के लिए किए गए वायदों को लागू करने में पूरी तरह नाकाम रही है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने मिशन को दोहराते हुए राहुल गांधी को देश का आगामी प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान भी किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस पावन जमीन पर गुरू नानक देव जी ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे विश्व को प्रेम, भाईचारे और सदभावना का रास्ता दिखाया है लेकिन आज देश में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, उससे हर कीमत पर मुकाबला करना है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री जिस प्रकार देश में नफरत फैला रहे है, वह गुरूनानक देव जी के सिद्धांतों के बिलकुल विपरीत ह। उन्होंने बोले सो निहाल के जयकारों के बीच कहा कि गुरू नानक देव जी ने अपना समस्त जीवन मानवता के लिए न्यौछावर किया तथा भाजपा व मोदी पूरे देश में गुरू नानक जी की इस सोच पर आक्रमण कर रहे है। मोदी सरकार सही मुद्दे पर काम नहीं कर रही है तथा जनता को एक दूसरे को लड़ाने में लगे हुए है।

राहुल गांधी ने देश में पिछले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल पूर्व मोदी बड़े-बड़े वायदे करके नौजवनों को नौकरियां, किसानों को सही दाम, मदद के वायदों के भरोसे पीएम बने थे। पंजाब में अमरेंद्र सिंह रोजगार देने का काम कर रहे है। यहां दोबारा बंद पड़े कारखाने और उद्योग स्थापित हो रहे है। सबसे बडा फूड प्रौसेसिंग प्लांट लगने जा रहा है लेकिन बाकी हिंदुस्तान में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ किया। भाजपा इसे जुमला बताती थी, लेकिन कांग्रेस ने इन राज्यों में सरकार बनाते ही किसानों का कर्ज माफ किया।

भाजपा नफरत कितना फैला ले लेकिन जीत गुरूनानक देव की विचारधारा की होगी : राहुल

मोदी का बिना नाम लिये राहुल ने कहा कि इन्होंने बड़े उद्यमियों को करोड़ों बांट दिये। अपने भाषणों में बड़ी बड़ी बातें करते है। जहां जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों का कर्ज माफ किया गया है तथा जो कहा था, वह करके दिखाया है। हालांकि भाजपा ने इसे जुमला बताया लेकिन हमने दो से दस दिन में किसान, मजदूर का हजारों-करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया। मोदी भाजपा या गुजरात के पीएम नहीं है लेकिन पंजाब का 31 हजार करोड़ रूपये का कर्ज हिंदुस्तान की सरकार पंजाब को वापस नहीं देना चाहती।

क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन अंबानी को मिनटों में करोड़ों रूपए बांट दिये। राफेल मामले में मोदी सरकार ने खुद कांटै्रक्ट बदलकर पीएम आफिस ने दाम बदलकर अपने मित्र उद्योगपति अनिल अंबानी दे दिया है। जबकि देश की कंपनी अनुभवी ढंग से अपना काम कर रही थी। लेकिन जिस अंबानी ने कभी जहाज नहीं बनाया। उसे तीस हजार करोड़ रूपये का लाभ दे दिया। दो मिनट में उसे तीस हजार करोड़ रूपये दे दिये जोकि पंजाब के युवाओं, किसान, महिलाओं, मजदूरों का पैसा है।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी देश को बताये कि उन्होंने राफेल कांटैक्ट बदलकर अनिल अंबानी की जेब में तीस हजार करोड़ रूपये क्यों डाले ? तथा फ्रांस के राष्ट्रपति पर दबाव क्यों डाले? मोदी के नये नारे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, चौकीदार ही चोर है। जबकि सरकारी दस्तावेज कुछ और कहते है तथा समय पर राफेल नहीं आया क्योंकि आपको अनिल अंबानी को लाभ देना था और कांट्रैक्ट बदलने में समय लगा दिया। आप देश के जवानों की जेब से पैसा निकालकर अंबानी की जेब डालते है। जहां जाते है देश भक्ति की बात करते है। पब्लिक के सामने नहीं तो पंद्रह मिनट मेरे सामने आकर बहस कर ले दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

राहुल का PM मोदी पर वार, बोले- एक नई लाइन निकली है ‘गायब हो गया’

पंद्रह लाख का वायदा किया था। लेकिन किसी को नहीं मिले। पंजाब में कांगे्रस सरकार किसानों का लाभ देने का प्रयास में है। लेकिन केंद्र इसका नुकसान पहुंचा रही है। आज देश में निराशा का माहौल है। युवा और किसान सहित सभी वर्गों में मायूसी है। किसान कर्जमाफी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने रैली में चुनावों को लेकर जमकर वादे किए। युवाओं को रोजगार, किसानों को सही दाम देने का वादा किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह वादों को भूल गए। पांच साल में मोदी जी ने हिंदुस्तान के अमीर उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया।

इस मौके पर मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जहां पंजाब की अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं केंद्र व पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की आलोचना की। सीएम ने पंजाब के किसानोंं की बहादुरी की भी प्रशंसा की। साथ ही कहा कि अन्नदाता होने के साथ पंजाब देश की सीमाओं की रक्षा के लिए डटा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद केंद्र पंजाब के साथ मदद वाला हाथ नहीं बढ़ा रहा है। इस मौके बहिलबलां व बरगाड़ी कांड का भी जिक्र किया तथा इस मामले में किसी को भी बखशा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी समय चुनावी जंग का ऐलान कर सकता है तथा सभी अकाली-भाजपा की समाप्ती व कांग्रेस की सत्ता लाने के लिए डट जाएं व 13 की 13 सीटें पंजाब की जीत कर राहुल गांधी की झौली में डाली जाए।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।