BREAKING NEWS

CM शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवी मुंबई में किया वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का 'भूमि पूजा'◾अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व वाली टीम ने ओडिशा रेल दुर्घटना पर इस तरह से किया काम◾Delhi: भलस्वा डेयरी में गोहत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार◾शुभेंदु अधिकारी ने अनुग्रह राशि वितरण को लेकर ममता पर उठाए सवाल, कहा- "पीड़ितों के परिजन सदमे से अभी तक उबर नहीं......"◾Delhi Air Pollution: दुनिया में चौथा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, गाजियाबाद समेत NCR के 6 इलाके टॉप-20 लिस्ट में शामिल◾WFI प्रमुख बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोवा में कैंडल मार्च◾UP Politics: अखिलेश यादव से आज CM केजरीवाल करेंगे मुलाकात, दिल्ली से संबंधित अध्यादेश पर मांगेंगे समर्थन◾प्रेस की स्वतंत्रता के BBC के आरोप पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- "भारत पर एजेंडे वाले लोगों के हाथों में बीबीसी"◾PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले पहलवानों के विवाद समाधान की कवायद, भारत की बिगड़ रही छवि से सरकार चिंतित!◾ओडिशा रेल हादसे को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- पता चल गया साजिश किसने रची'◾Madhya Pradesh: जबलपुर में LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा◾Odisha train accident: शवों की पहचान के लिए DNA सैंपल एम्स दिल्ली भेजे गए◾शनिवार की रात:मोर पंख घर की इस जगह पर लगादो, सुख संपत्ति,धन दौलत खींचे चले आयेगा◾इस्तीफा की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन में आए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा◾अब खत्म होगा पहलवानों का आंदोलन? केंद सरकार ने उठाया बड़ा कदम ◾अब खत्म होगा पहलवानों का आंदोलन? केंद सरकार ने उठाया बड़ा कदम ◾Anurag Thakur : सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार, रेसलर्स को किया आमंत्रित◾आज का राशिफल (07 जून 2023)◾ दिल्ली विधानसभा कमेटी ने आईएएस आशीष मोरे को जारी किया समन◾बिहार कांग्रेस में आंतरिक कलह की उभरने लगी तस्वीर, कभी भी हो सकता है राजनीतिक विस्फोट◾

मोहाली धमाका : CM मान बोले- शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के कार्यालय पर हुए रॉकेट हमले  की पुलिस जांच कर रही है। सीएम मान ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा सीएम ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है जिसमे डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है, और इसे पूरे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं दिल्ली से एनआईए की एक टीम मोहाली जाकर इस मामले की जांच करेगी। गौरतलब है  कि, मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। बहरहाल, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।

शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम मान
मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, पंजाब पुलिस मोहाली में हुए हमले की जांच कर रही है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि, यह रॉकेट हमला मोहाली में सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हमला सोमवार रात करीब 7:45 पर हुआ था। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

शांति एवं सद्भाव के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा : कंग
'आप' के मुख्या प्रवक्ता कंग ने ट्वीट किया, मोहाली में हुआ धमाका दुखद है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी शांति एवं सद्भाव के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इससे पंजाब विरोधी ताकतों की घबराहट का अंदाजा लगाया जा सकता है।