लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नवजोत सिंह सिद्ध की नई राजनीतिक पारी, लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए ‘जितेगा पंजबा’ नाम से शुरू किया यूट्यूब चैनल

9 महीनों से सत्ता के गलियारों से दूर नवजोत सिद्धू अब इस सोशल चैनल के माध्यम से लोगों के साथ रूबरू हुआ करेंगे। मीडिया से भी काफी दूरी बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने आज एक बयान जारी कर इसका खुलासा किया

अमृतसर : पिछले लंबे वक्त से सियासत से दूर पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज पुन: लोगों तक अपनी आवाज बुलंद करने के अंदाज में सगर्म होने जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि वह लोगों तक पहुंच बनाने के लिए एक नया यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम ‘जितेगा पंजाब’होगा।
 
9 महीनों से सत्ता के गलियारों से दूर नवजोत सिद्धू अब इस सोशल चैनल के माध्यम से लोगों के साथ रूबरू हुआ करेंगे। मीडिया से भी काफी दूरी बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने आज एक बयान जारी कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह लोगों से नए मंच के माध्यम से रूबरू होंगे और अपने विचार रखेंगे। सिद्धू ने बताया कि वह यूट्यूब चैनल ‘जितेगा पंजाब’  के जरिए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और पंजाब के लोगों की नब्ज को समझने की कोशिश करेंगे। 
इसी दौरान सिद्धू ने वीडियो के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की सियासत चार-पांच लोगों के इर्द-गिर्द घूम रही है और इसी सियासत को आजाद करवाने के लिए यूट्यूब चैनल के जरिए वह एक मुहिम छेड़ेंगे। इसी दौरान वीडिय़ों शुरू करते ही समस्त लोगों को नमस्ते, आदाब, सतश्रीअकाल के संबोधन के दौरान कहा कि वह लंबे अंतराल के बाद चिंतन करते हुए इसी फैसले पर उतरे हैं, उन्होंने लोगों को यह भी कहा कि  मेरा रब्ब भी तूही, रहबर भी तूही, मेरा सबक कुछ भी तूही। 
सिद्धू का दावा था कि वह समान विचार वाले लोगों को अपने इस चैनल पर आमंत्रित करेंगे और उनके साथ इंटरव्यू और बहस के जरिए मुद्दों के निवारण व विश्लेषण की कोशिश करेंगे। अपने बयान में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 9 महीनों में उन्होंने जो चिंतन और मनन किया है उससे एक बात यह सामने आई है कि पंजाब के मुद्दों पर ना केवल अपनी बात रखनी होगी बल्कि इसे सही करने के लिए एक रोडमैप भी तैयार करना होगा।
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दो-तीन अवसरों को छोडक़र सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं। उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना रखी हैं। सिद्धू 9 महीनों के बाद अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पहली बार लोगों के सामने होंगे। इससे पहले वह पाकिस्तान में आयोजित करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर सामने आए थे, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समारोह को उन्होंने संबोधित भी किया था। इसके बाद भारत आने पर वह खामोश ही रहे। इसके बाद वह फिर अज्ञातवास पर चले गए थे।
नवजोत सिद्दू अमृतसर ईस्ट हलके से विधायक हैं और वह कुछ अवसरों पर अपने इलाके के लोगों से रूबरू हुए थे, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी। इसी बीच उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी लेकिन उसके बारे में उन्होंने बयान जारी कर बताया था कि वह उन्हें पंजाब की स्थिति से अवगत करवाया हैं। सिद्धू के आम आदमी पार्टी के साथ जाने की भी चर्चा चली लेकिन अभी तक उस पर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है।
-सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।