कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के पूर्व पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को एक बार फिर सूबे की आप सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला। सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि भू माफिया को राजनेता, नौकरशाह संरक्षण और सरकारी कर्मचारी मदद देते रहे हैं और पंजाब का यह सबसे बड़ा घोटाला है जो लाखों करोड़ों का है।
मान ने पंजाब की स्वायत्तता को सरेंडर कर दिया
सिद्धू ने एक बार फिर भगवंत मान सरकार को रिमोट वाली सरकार बताते हुए कहा कि नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट के चक्कर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की स्वायत्तता को सरेंडर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब के आंतरिक मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के असंवैधानिक दखल को वैधता दे दी है जिससे पंजाब के गौरव को ठेस पहुंची है।
पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी सिद्धू के निशाने पर
सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार भू माफिया को खत्म करने के प्रति वाकई गंभीर है तो इस घोटाले में शामिल लोगों के नाम उजागर करे। उन्होंने कहा कि सिर्फ कोरी घोषणाओं से कुछ नहीं होने वाला। इस दौरान सिद्धू ने अपनी ही पार्टी के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी नहीं बख्शा। सिद्धू ने बिना चन्नी का नाम लिए कहा कि उन्होंने भी भू माफिया को कुचलने के प्रयास किये लेकिन दुख की बात है कि उस समय के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल थे इसलिये काम सिरे नहीं चढ़ सका।
Tweet 6:
Hv been categorically saying over the yrs, Land Mafia is aided by Politicians, Bureaucrats & Govt employees. It is biggest scam in Punjab, lacs of crores. If AAP Govt is really serious they should name everyone involved in it, mere photo ops & announcements aren’t enough
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 26, 2022
मान आए दिल्ली दौरे पर
ज्ञात हो कि इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान अपने दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यो का जायजा लेंगे। पंजाब के नए नवेले सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, शिक्षा सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।