पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘‘रबर का गुड्डा’’ बताने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बैकफुट लेते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने भगवंत मान द्वारा माफिया के खिलाफ लड़ाई में समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान माफिया के खिलाफ लड़के हैं तो मैं उनका समर्थन करूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने मान को छोटा भाई और ईमानदार बताते हुए उनकी तारीफ भी की।
सिद्धू के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि "मैं उसे यानी पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को अपना छोटा भाई मानता हूं। वह एक ईमानदार आदमी है। मैंने उस पर कभी उंगली नहीं उठाई। अगर वह इसके (माफिया) के खिलाफ लड़ता है, तो मेरा समर्थन उसके साथ है, मैं पार्टी लाइनों से ऊपर उठूंगा क्योंकि यह लड़ाई है पंजाब के अस्तित्व की है।"
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व मंत्रियों समेत 184 लोगों की सुरक्षा में की कटौती
बता दें कि इससे पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं और स्कूटर पर लिखा है, पंजाब सरकार। स्कूटर के आगे भगवंत मान को बच्चे की तरह खड़ा किया है। इस कार्टून में सिद्धू ने पोस्ट लिखी कि सरकार ऐसे काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार पुलिस का इस्तेमाल उनको निशाना बनाने के लिए कर रही है जो केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सिद्धू ने कहा, ‘‘आप (आप सरकार) पुलिस का राजनीतिकरण उसका इस्तेमाल अपने हित में करने के लिए कर रहे हैं। यह ‘बदलाव’ है या ‘बदला’...बदले की राजनीति की शुरुआत हो गई है।’’
बता दें कि सिद्धू की यह टिप्पणी केजरीवाल के खिलाफ कथित ‘‘ भड़काऊ बयान’’ देने के मामले को लेकर पूर्व आप नेता कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता अल्का लांबा के घर पंजाब पुलिस के पहुंचने के एक दिन बाद आई है। दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को समन किया गया है।Pb Govt is acting like @ArvindKejriwal’s puppet… Police action against @DrKumarVishwas & @LambaAlka ji shows that it is being used to silence his critics… Congress stands firmly with Alka ji… Will accompany her to police station to protest against politicisation of Pb Police. pic.twitter.com/rarSg3CJh5
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 20, 2022