लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

पाक की नापाक हरकत : 2 और ड्रोन बरामद, अटारी और तरनतारन सरहद से बरामद हुए ड्रोन

सरहद पार पड़ोसी मुलक पाकिस्तान के नापाक इरादों की पर्त दर पर्त खुलती जा रही है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाए जाने के बाद बौखलाएं पाकिस्तानी आकाओं ने भले ही दुनिया को जताने के लिए श्री करतारपुर साहिब लांघे को खोलने की तैयारियों के बीच एक तरफ बाबे नानक का नाम जपने का राग छेड़ रखा है

लुधियाना- अमृतसर : सरहद पार पड़ोसी मुलक पाकिस्तान के नापाक इरादों की पर्त दर पर्त  खुलती जा रही है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए  हटाए जाने के बाद बौखलाएं पाकिस्तानी आकाओं ने भले ही दुनिया को जताने के लिए श्री करतारपुर साहिब लांघे को खोलने की तैयारियों के बीच एक तरफ बाबे नानक का नाम जपने का राग छेड़ रखा है लेकिन दूसरी तरफ अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए विशेष षडयंत्र के तहत पंजाब में एक बड़े दहशत का चेप्टर खोलने के लिए ड्रोन के जरिए कंटीली तारों को फांदकर खतरनाक हथियारों का जखीरा पंजाब भेजा जा रहा है। 
इसी का खुलासा पिछले दिनों पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने किया था। उसी सिलसिले में दबोचे गए खालिस्तानी समर्थक और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 6 आतंकियों में से आकाशदीप ने आज डीएसपी बलबीर सिंह की अगुवाई में काउंटर इंटीलीजेंसी अमृतसर की विशेष टीम द्वारा आज अटारी सरहद के नजदीक गांव मुहावा के विराने में ड्रोन की तलाशी के लिए मुहिम चलाई।
बीते दिन हथियारों समेत पकड़े गए 6 आतंकियों में से आकाशदीप सिंह की निशानदेही पर टीम द्वारा कुछ विशेष सामान बरामद किए जाने का दावा किया गया है। इस आप्रेशन को अति खुफियां रखते हुए काउंटर इंटेलीजेंसी की टीम ने सामान की प्राप्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी ङ्क्षकतु सूत्रों  से मिली जानकारी के मुताबिक इसी इलाके के वीराने में एक ड्रोन प्राप्त हुआ है जबकि एक अन्य ड्रोन तरनतारन से भी प्राप्त होने की सूचना मिली है। यह ड्रोन सरहद पार बैठे आतंकी समर्थकों द्वारा हथियारों को सुरक्षित उतारने के लिए पंजाब भेजे गए थे।
 ड्रोनों की कुल संख्या आधा दर्जन के करीब बताई जा रही।  आज  बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया। पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को इस बारे में कोई और विस्तृत जानकारी नहीं दी है। बताया जाता है कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों की निशानदेही पर पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने अटारी के पास एक और ड्रोन बरामद किया है। यह ड्रोन आतंकियों ने झाडय़िों में छुपा कर रखा था। पुलिस अटारी के पास केे नालों की भी जांच कर रही है
रविवार को 5 ए. के .एस- 47, पिस्तौले, ग्रेनेड और सेटेलाइट फोन दबोचे गए आतंकियों से बरामद हुए थे। यह भी पता चला है कि अटारी सरहद के नजदीक प्राप्त ड्रोन स्टेट स्पैशल सैल की टीम द्वारा आतंकवादी शुभदीप सिंह की निशानदेही पर बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि आतंकवादियों ने अतिरिक्त ड्रोन इस इलाके में कही छिपाकर नहीं रखे। इसी कारण चप्पे-चप्पे को बीएसएफ की सहायता से छाना जा रहा है। 
स्मरण रहे कि इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियारों का जखीरा भेजते समय एक ड्रोन क्रेश होकर गिर गया था। पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के सूत्रों ने बताया कि आरंभिक जांच में झब्बाल क्षेत्र से ड्रोन के क्रेश होने का कारण अधिक भार बताया जा रहा है, क्योंकि ड्रोन का वजन 10 किलो के करीब बताया जा रहा है जबकि उसके द्वारा सप्लाई 15 किलो से अधिक की थी, जिस कारण ड्रोन क्रेश हुआ।
 यह भी स्पष्ट हुआ है कि ड्रोन को प्राप्त करने वाले शख्स पाकिस्तानी आकाओं के आदेश के उपरंात ड्रोन को नष्ट करने के लिए आग लगा दी थी और उनके कुछ पुरजों को साथ लगते दरिया में फेंक दिया था। अब सर्च अभियान के तहत ड्रोन के टुकड़ों को तलाशने के लिए पुलिस गोताखोरों के जरिए अभियान जारी रखे है। तरनतारन के चोहला साहिब के पास से चार दिन पहले गिरफ्तार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि झब्बाल क्षेत्र में चार ड्रोन अभी और हैं।
इसी सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने तरनतारन के पास गांव दोदे की नहर को खंगाला। पूरे इलाके को सील करके एक दर्जन गोताखोरों की मदद से इस टीम ने नहर का करीब एक किलोमीटर का (पुल के दोनों तरफ) इलाका खंगाला। एसएसपी ध्रुव दहिया द्वारा भी मौके का जायजा लिया गया। उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से पाक से एके-47 सहित अन्य हथियार आतंकियों के पास पहुंचे हैैं जिन्हें चार दिन पहले बरामद किया गया।
गिरफ्तार आतंकी बाबा बलवंत सिंह निहंग निवासी गांव वडि़ंग ने कबूल किया है कि उसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) से जुड़े रहे आतंकियों के साथ मेलजोल बनाने की थी। 19 सितंबर को खडूर साहिब के मेले के दौरान वह एक अन्य साथी समेत इन आतंकियों से मेले में मिला था। इसके बाद दोपहर का खाना खाने लिए अपने घर गांव वडि़ंग गया था।
उधर, जर्मनी में छिपे आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा के भाई की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तानजिंदाबाद फोर्स के एक और आतंकी शुभदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लगातार दूसरे दिन पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा को बड़ी कामयाबी मिली। शुभदीप सिंह के खिलाफ पहले भी स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है। सूत्रों के अनुसार जिला तरनतानर के गांव चीचा का रहने वाला आतंकी शुभदीप सिंह पाकिस्तान से चाइनीज ड्रोन से गिराए गए हथियारों को ठिकाने लगाने में अहम भूमिका निभा चुका है। फिलहाल शुभदीप को उसके साथी बलवंत सिंह उर्फ बाबा उर्फ निहंग, आकाशदीप सिंह, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह, जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आतंकी मान सिंह को एक साथ जेआइसी में इंटेरोगेट किया जा रहा है। एजेंसियां पूछताछ में हो रहे खुलासों की कडियां जोडऩे में लगी रही।
– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।