लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

पंजाब कोरोना के शतक के करीब, एक ही दिन में 20 पॉजीटिव मिलने पर कुल संख्या 99

पंजाब में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 20 मामले पॉजीटिव सामने आने से राज्य में पॉजीटिव रोगियों की संख्या तेजी से लगातार बढ़ रही है। पंजाब सरकार द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक अब तक पॉजीटिव मरीजों की संख्या 99 पहुंच चुकी है

लुधियाना : पंजाब में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 20 मामले पॉजीटिव सामने आने से राज्य में पॉजीटिव रोगियों की संख्या तेजी से लगातार बढ़ रही है। पंजाब सरकार द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक अब तक पॉजीटिव मरीजों की संख्या 99 पहुंच चुकी है, जिनमें मोहाली के इलाका डेरा बस्सी में 7 पॉजीटिव सामने आएं तो एक पठानकोट, 2 मानसा, एक अमृतसर और फिर एक मोगा के मामले सामने आएं। खबर लिखे जाने के दौरान मोगा से  3 और पठानकोट से 5 मामले पॉजीटिव उजागर होने से कुल संख्या 20 हो चुकी है। इस प्रकार पंजाब कोरोना वायरस के मामलों के शतक के करीब पहुंच चुका है। हालांकि अब तक राज्य में कुल 8 लोग मौत का ग्रास बन चुके है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूबे के लोगों पर कोरोना का शिकंजा कसता ही जा रहा है। राज्य में आज सात लोगों के कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।  मोहाली जिले के डेरा बस्सी स्थित गांव जवाहरपुर में सात मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 3 केस सोमवार की शाम सामने आएं थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना पीडि़तों के इस जिले में 10 नए केस हो चुके है। इन केसों के साथ ही जिले में कुल केसों की संख्या 26 है हालांकि इनमें से 4 मरीज ठीक होकर घरों की ओर लौट चुके है। डेरा बस्सी में जो 7 नए मामले सामने आएं, उनमें डेरा बस्सी के पहले मरीज पंच मलकीत की चेन में आएं है। पीडि़तों में मलकीत के  चाचा सरपंच उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है, वही 4 अन्य केस मिले है। कहा जाता है कि कफर्यू के दौरान गुरविंद्र सिंह छोटा,  सरपंच समेत कई कांग्रेसी आगुओं को साथ लेकर पिछले कई दिनों से आसपास के इलाकों में जरूरतमंद लोगों को लंगर के साथ-साथ राशन बांटने में सहायता करते दिखे थे। वही वे सरकारी आफिसों की मीटिंगों में भी शामिल होते रहे है। मामला उजागर होने से कई कांग्रेसी आगुओं को अपनी चिंता सताने लगी है और प्रशाासनिक अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। 11 मामले पॉजीटिव आने से पुलिस ने डेरा बस्सी के जिलाधीश गिरीश दयालन, एसएसपी कुलदीप चाहल और सर्जन डॉ मनजीत ङ्क्षसह के आदेश पर 5 कि .मी. के घेरे में पूरे इलाके को सील कर दिया है। 
उधर पठानकोट की अमृतसर फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना पीडि़त महिला की मौत के बाद उसका पति 75 वर्षीय प्रेमपाल भी कोरोना पॉजीटिव मिला है। जानकारी देते हुए स. गुरप्रीत सिंह खेहरा डिप्टी कमीश्रर पठानकोट ने बताया कि राजरानी के परिवारिक सदस्यों में 23 वर्षीय रिषभ, 34 वर्षीय ज्योति, 53 वर्षीय प्रवीण, 50 वर्षीय परोमिला और 54 वर्षीय सुरेश कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए है।  जिला पठानकोट की सबसे पहली महिला राजरानी की मौत हो चुकी है और उस महिला के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यकित के सैंपल लिए जा रहे है। उनके परिवारिक परिवारिक सदस्यों के 12 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि उसका पति प्रेमपाल महाजन की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इसी प्रकार मोगा जिले के अंदर कोरोना वायरस पीडि़त 24 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्मरण रहे कि मोगा की तहसील बागा पुराना के अंतर्गत गांव चींदा की मस्जिद में दुबई से आएं 13 मुस्लिम भाईचारे के लोगों को पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल मोगा में आइसोलेश्ेान वार्ड में दाखिल करवाया गया, जिनमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि खबर के दौरान ही मस्जिद में लिए गए 13 नमूनों में से 9 की रिपोर्ट नेगेटिव के साथ 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।  इस बात की पुष्टि सिविल सर्जन मोगा डॉ आदेश कंग ने की है। धर्म प्रचार के लिए मुंबई से अलग-अलग स्थानों से होते हुए चींदा की मस्जिद में ठहरे मुस्लिम भाईचोर के समूह में से एक रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत हरकत में आकर गांव चींदा समेत गांव सुखानंद को सात दिनों के लिए 14 अप्रैल तक मुकम्मल सील किया है। एसएसपी मोगा हरमनवीर सिंह गिल ने लोगों को कोरोना वायरस की महामारी से बचाव और सहयोग की अपील करते गांव चींदा के 18 और सुखानंद के 8 घरों के सदस्यों को घरों में ही रहने के लिए नोटिस चिपकाएं है। 
उधर पठानकोट स्थित क स्बां सुजानपुर में कोरोना की चपेट में आई मृतक महिला के 6 परिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली है। इसी लिए उसके सदस्यों के संंैपल जांच हेतु अमृतसर भेजे गए थे।
पंजाब में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। 406 में से 276 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 11 पॉजिटिव पाए गए हैं। कपूरथला में 33 में 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बरनाला में दिल्ली से लौटे व्यक्ति को क्वारंटाइन किया गया है। खन्ना में जमाती के परिवार व आसपास के लोगों के सात सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। संगरूर में 40 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 38 का इंतजार है। बठिंडा में सभी 46 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
–  सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।