पंजाब: विधानसभा उप-चुनाव के लिए BSP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

पंजाब: विधानसभा उप-चुनाव के लिए BSP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

Published on

पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को बसपा की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है। इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को साइड लाइन कर दिया था। तब आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे। लेकिन अब मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से पार्टी का स्टार प्रचारक बना दिया है। आपको बता दें कि आकाश आनंद को मायावती का उत्तराधिकारी भी बताया जाता है।

उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर मायावती का नाम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर उनके भतीजे आकाश आनंद का नाम है। तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के लिए राम जी गौतम है जबकि पंजाब के लिए रणधीर सिंह बेनिवाल हैं। उत्तराखंड की दो तो पंजाब की एक विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होने हैं।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीतापुर में हुई आकाश आनंद की रैली के बाद मायावती ने ब्रेक लगा दिया था। इस रैली में आकाश आनंद के तेवर कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए थे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान को देखते हुए मायावती ने आकाश को एक बार फिर से मौका दिया है। अब देखना है कि आकाश इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com