पंजाब के लुधिायना के ग्यासपुरा इलाकें में एक खौंफनाक मामला सामने आया है जिसमें एक फैक्ट्री के गैस रिसाव होने के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । फैक्ट्री में जब गैर रिसाव होने लगी तो काम करने वाले मजदूर फैक्ट्री के बाहर भागने लगे। वहीं, इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई। फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के कारण तकरीबन पांच मजूदरों की कथित तौर से बेहोश हो गए है।
दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने की सूचना जब प्रशासन को दे दी गई तबी विभाग की टीम, फायर विभाग के लोग और पुलिस प्रशासन स्थिति को काबू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए । जिससे की गैस रिसाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
गैस रिसाव को लेकर प्रशासन ने कहा....
आपकों बता दें कि लुधियाना में स्थित ग्यासपुरा इलाके में वेल्टेक में बड़ी मात्रा में आक्सीजन तैयार की जाती है। गैस रिसाव की समस्या उस समय सामने आई जब CO2 गैस का टैंकर आया था और देखते ही देखते गैस टैंकर में से निकलने लगी औऱ तुरंत फैक्ट्री में मजदूरों को बाहर निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस मामलें की गहराई से जांच कराई जा रही है लेकिन इस बारे में तथ्यों का कह पाना थोड़ा मुश्किल है।