BREAKING NEWS

खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾Delhi Weather Update: ​गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं◾PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ ◾गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम ◾राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई◾पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ ◾बृजभूषण के समर्थन में उतरे राजपूत समुदाय ने खापों पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान और कानून से चलता है, पंचायतों से नहीं◾ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थकों के नारे, हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर◾Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾

Social Media पर छाया रहा कुख्यात गैंगस्टर विक्की और भटकती रही पंजाब पुलिस

लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब में कुख्यात गैंगस्टर विक्की गोंडर का दबदबा इतना बढ़ चुका है कि  आम आदमी से लेकर खाकी वर्दी और प्रशासनिक अधिकारी भी उसके नाम से खौफ खाते है, भले ही पंजाब पुलिस और खुफिया तंत्र मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गोंडर की तलाश में दरदर भटक रही है वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर विक्की गोंडर के साथियों ने जिस ढंग से गोंडर का जन्मदिन मनाकर बधाईयां दी है वही पंजाब पुलिस की ढिल्ली कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान भी खड़े हुए है।

\"\"

रविवार से लेकर सोमवार तक नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य मास्टर माइंड विक्की गोंडर को जन्मदिन की बधाई और लंबी आयु की शुभकामनाओं का सिलसिला सोशल मीडिया पर चला तो गोंडर के जन्मदिन वाले पेज को फेसबुक पर लाइक करने वाले और उसपर कमेंटस करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती चली गई और सैकड़ों की संख्या में नाम दर्ज करने वालों में उसके गैंग के साथी और अपराधिक पृष्ठ भूमि वाले नौजवानों के अलावा उसके यार-दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हुए।

\"\"

फेसबुक पर एक सरसरी नजर डाली जाए तो सुख गुरू की ओर से विक्की गोंडर सरावा बोलदा को बधाई देते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे वीरा, रब्ब तैनूं सदा खुश रखें और हर मैदान फतेह होवे। कईयों ने गॉड बलैस वीरे कहकर अपनी दुआएं दी है। इस पोस्ट को उसके कई साथियों ने एक-दूसरे के साथ शेयर भी किया। जिक्रयोग है कि 27 नंवबर को विक्की गोंडर के साथी उसे नाभा जेल से भगा कर ले जाने में सफल हुए थे और अप्रैल की 20 तारीख को गुरदासपुर गोलीकांड की घटना में उसके गिरोह की ओर से विरोधी गुट के 3 शख्सों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

\"\"

अब तक पंजाब-हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले विक्की गोंडर को पंजाब पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी काबू नहीं कर पाई जबकि विक्की गोंडर को दबोचने के लिए कई विशेष काबिल उच्च अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ दिन पहले सीमावर्ती जिले गुरदासपुर में विक्की गोंडर के करीबी साथियों की लोके शन ट्रेस हुई थी, जिससे पुलिस को संकेत मिले थे कि विक्की गोंडर गुरदासपुर में कई रह रहा है।

\"\"

Source

इसके बावजूद वह बच निकलने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस शिददत से उसकी तलाश में भटक रही है और गोंडर अपने तेज दिमाग के जरिए हर काम को अंजाम देेने में सफल रहा है।

- सुनीलराय कामरेड