कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में चुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल फूंकने जा रहे है। कांग्रेस नेता आज से विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के सभी 117 विधानसभा उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे। राहुल जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं।
पार्टी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिल्ली से कुछ ही देर में अमृतसर पहुंचेंगे। वहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के साथ लंगर में प्रसाद लेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के सभी 117 विधानसभा उम्मीदवार मौजूद होंगे। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की 117 सीटों में से अब तक 109 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा की भी उम्मीद है।
राहुल के कार्यक्रम का ब्योरा
राहुल का सुबह 9:00 बजे विशेष विमान से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के चलते उसमे थोड़ी देरी हुई है। राहुल सड़क मार्ग के जरिए हरमंदिर साहिब पहुंचेंगे। जहां पर 117 पप्रत्याशियों के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रार्थना कर लंगर में प्रसाद ग्रहण करेंगे और उसके बाद श्री दुर्ग्याणा मंदिर व भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद राहुल गांधी व्हाइट डायमंड मीठापुर जालंधर पंजाब फतेह वर्चुअल रैली को संबोधित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
हरीश चौधरी ने लिया सभा स्थल की तैयारियों का जायजा
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने की तैयारिया पूरी की और प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं को रैली की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
राहुल के पंजाब दौरे की तैयारियां
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने राहुल गांधी के पंजाब दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर में राहुल गांधी पंजाब की सभी विधानसभा सीटों के 117 प्रत्याशियों के साथ जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग एलईडी वॉल लगाए गए हैं। साथ ही कई जगह पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां पर राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से सीधा संवाद करेंगे।