राजासांसी ग्रेनेड हमला : आतंकी विक्रमजीत सिंह पुन: 8 दिन के पुलिस रिमांड पर

सीमावर्ती तहसील अजनाला के कस्बा राजासांसी के नजदीक लगते गांव आदलीवाल में स्थित निरंकारी भवन पर पिछले दिनों हुए ग्रेनेड हमले के मामले में
राजासांसी ग्रेनेड हमला : आतंकी विक्रमजीत सिंह पुन: 8 दिन के पुलिस रिमांड पर
Published on

लुधियाना-अजनाला : सीमावर्ती तहसील अजनाला के कस्बा राजासांसी के नजदीक लगते गांव आदलीवाल में स्थित निरंकारी भवन पर पिछले दिनों हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस द्वारा गिरफतार आतंकी विक्रमजीत सिंह को आज पुलिस के सख्त सुरक्षा प्रबंधों के अंतर्गत अजनाला की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसको पुन: 8 दिन के पुलिस रिमांड पर दिए जाने का हुकम सुनाया।

स्मरण रहे कि अदालत ने विक्रमजीत सिंह का पहले भी 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया था जो आज खत्म हो गया था। आज विक्रमजीत सिंह धारीवाल को बख्तरबंद गाड़ी में बिठाकर ज्यूडिशयल मजिसट्रेट राधिका पुरी की अदालत में पेश किया गया।

एसपीडी हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान विक्रमजीत सिंह से कई प्रकार की अहम जानकारियां हासिल हुई है और उनसे ली गई जानकारियों की तफतीश और आगे के मनसूबों के बारे में पूछताछ जरूरी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस के समक्ष विक्रमजीत सिंह ने कबूल किया कि इस हमले से 4 दिन पहले उसने घटना स्थल की रेकी की थी और उसको अवतार सिंह खालसा द्वारा यारी दोस्ती के कारण मोहरी बनाकर उपयोग किया गया।

जबकि वह इस हमले के पीछे किसी भी मिशन या मकसद से अंजान था। यह भी पता चला है कि विक्रमजीत सिंह ने पूछताछ के दौरान उपयोग में लाए गए ग्रेनेड प्राप्ति के स्थान के बारे में पुलिस को अवगत कराया।

– सुनीलराय कामरेड

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com