'आप' ने इन नामों का किया है ऐलानNew batteries for the Delhi remote control , it’s blinking ….. Harbhajan is an exception , the rest are batteries and betrayal of Punjab ! @ArvindKejriwal
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 22, 2022
गौरतलब है कि 'आप' ने राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए पांच नामों का ऐलान किया है। जिसमे पंजाब ईकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा, अशोक मित्तल, दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और क्रिकेटर हरभजन शामिल है। इन पांच नामों से से अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा का 'आप' से कोई राजनितिक नाता नहीं रहा है। अशोक मित्तल और । अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। इसके अलावा संजीव अरोड़ा बड़े उद्योगपति हैं।
अप्रैल में समाप्त हो रहा है सांसदों का कार्यकाल
हरभजन सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि, वह खेलों और खेल से जुड़ी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। हरभजन को पंजाब के नए सीएम भगवंत मान का करीबी माना जाता है। नौ अप्रैल को राज्यसभा में पांच सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।