लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

जिमनास्टिक और गिददे की थाप पर धूमधड़ाके से शुरू हुए खेल, विभिन्न जिलों के 3000 से और ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

खेल विभाग ने ‘ मिशन तंदरुस्त पंजाब ’ और श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सूबे के अलग-अलग जिलों से हजारों खिलाडिय़ों को एकत्रित करके मुकाबलों का 3 दिवसीय आगाज धूमधड़ाके और ढोल व मुटियारों के गिददे की थाप के साथ किया।

लुधियाना : खेलों के महत्व को समझते हुए पंजाब सरकार के खेल विभाग ने ‘ मिशन तंदरुस्त पंजाब ’ और श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सूबे के अलग-अलग जिलों से हजारों खिलाडिय़ों को एकत्रित करके मुकाबलों का 3 दिवसीय आगाज धूमधड़ाके और ढोल व मुटियारों के गिददे की थाप के साथ किया।
यह खेल महोत्सव लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में 23 अगस्त तक चलेंगा। हालांकि पंजाब के खादय पूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने इन खेलों का आगाज करना था किंतु राज्य के कई इलाकों में बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ व्यस्तताओं के चलते वह समय पर नहीं पहुंच सकें सो उनकी उपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता आशु व स्थानीय पार्षद ने इन खेलों का उद्घाटन किया।
इस दौरान श्रीमती आशु ने खिलाडिय़ों को आह्वान दिया कि वह खेल भावना का दिखावा करते हुए इन खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नौजवानों को नशे से दूर ले जाने के लिए उन्हें खेल के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी वजह से ही राज्य भर में खेल का एक दौर शुरू किया गया है। उन्होंने  कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल संस्कृति सृजन करने और खिलाड़ी की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयत्न करन के लिए दृढ़ संकल्प है। 
जिला खेल अफसर स. रवीन्द्र सिंह ने बताया कि अंडर -14 वर्ग की इन खेलों में सूबे के सभी जिलों के 3000 से और ज्यादा खिलाड़ी और 300 से और ज्यादा अधिकारी भाग ले रहे हैं। यह खेल श्री गुरू नानक स्टेडियम, मल्टीपर्पज हाल, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, बी. वी. एम. स्कूल, लईयर वैली क्लब, खालसा कालेज (लुधियाना) और जी. एच. जी. खालसा कालेज गुरूसर सुधार के खेल मैदानों में करवाए जा रहे है। 
उन्होंने कहा कि इन खेलों में एथलैटिकस, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, बाक्सिंग, कुश्ती, जिम्नास्टिक, वालीबाल, खो खो, हाकी, हैंडबाल, फुटबाल, तैराकी, जूडो, चैस, रोलर स्केटिंग, फेंसिंग, कबड्डी नेशनल स्टाइल, कबड्डी सर्कल स्टाइल और आरचरी के मुकाबले करवाए जाएंगे। 
उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न जिले मसलन बठिण्डा, फिरोजपुर, फरीदकोट, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, संगरूर, रोपड़ और तरनतारन समेत अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ी और अधिकारियों के रहने, खाने -पीने और यातायात के पुखता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपील की है कि वे इन खेलों दौरान खेल भावना के साथ खेलें जिससे खेल के क्षेत्र में सूबे का नाम ऊँचा किया जा सके। इस मौके जिम्नास्टिक शो और गिद्दे की पेशकारी भी की गई। इस मौके खेल क्षेत्र के साथ जुड़ी विभिन्न शख्शियतें और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
– सुनीलराय कामरेड,  रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।