लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

चौतरफा फूंके कैप्टन, जाखड़ और दादूवाल समेत जस्टिस रंजीत सिंह के पुतले

पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान धार्मिक ग्रंथों, बहिबल -बरगाड़ी गोलीकांड के मामले में जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट के पश्चात कांग्रेसी नेताओं की आक्रमक

लुधियाना : पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान धार्मिक ग्रंथों, बहिबल -बरगाड़ी गोलीकांड के मामले में जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट के पश्चात कांग्रेसी नेताओं की आक्रमक रणनीति के बाद बैकफुट पर आएं शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने हाईकमान के इशारे उपरांत अपने गुस्से का इजहार पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेसी नेताओं के पुतले फंूककर किया। पंजाब की जनता का यह गुस्सा 2019 के चुनावों में किस तरफ रहेंगा, इसका पता जल्द ही चल जाएंगा लेकिन सूबे भर में जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की रिर्पोट को लेकर यह मामला पूरी तरह गरमाया हुआ है।

शिरोमणि अकाली दल बादल ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलंदा करार देते हुए सरकार के खिलाफ अर्थी और पुतले फूंकने का सिलसिला जारी किया है। पंजाब के हर शहर में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आज पुतले फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सियासी दबाव के तहत इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रंजीत सिंह कमीशन और बेअदबी मामले समेत गोलीकांड में मुख्य दोषी डेरा सच्चा सौदा और राम रहीम के साथ शिअद दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल, प्रधान सुखबीर सिंह बादल और तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी का नाम भी शामिल किया गया है।

जस्टिस रिपोर्ट कमीशन के मुताबिक बहिबल गोली कांड में प्रकाश सिंह बादल और सुमेध सिंह सैनी की भूमिका सीधी है। सुमेध सैनी ने प्रकाश सिंह बादल के आदेशेां उपरांत प्रदर्शनकारी संगत पर गोलियां चलाई थी। अब इस रिपोर्ट को अकाली दल ने झूठा बताया है। इसी सिलसिले में अकालियों ने कांग्रेस के खिलाफ लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, जालंधर, संगरूर, नकोदर, फरीदकोट आदि शहरों में पुतले फूंके।

पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू के दावे को बताया ‘झूठा’ ,अकाली दल ने साधा निशाना

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी व बहिबल कलां घटना के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराने के जस्टिस रणजीत सिंह के झूठे आरोपो के विरोध में स्थानीय घंटा घर चौंक में अकाली दल अध्यक्ष रणजीत सिंह ढिल्लो व गुरदीप सिंह गोशा ने डाक्टर की वेशभूषा धारण कर विधानसभा उतरी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह,पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ व कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मानसिक तौर पर बीमार बता कर सांकेतिक तौर पर उनके पुतलों के दिमाग का आप्रेशन किया।

वहीं आप्रेशन के बाद जलाए उक्त नेताओं अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां बुड्ढे नाले में बहाई। उक्त आप्रेशन कांग्रेस के पिट्ठू व कट्टरपंथी बाबा बलजीत सिंह दादूवाल का मुखौटा पहने शख्स की तरफ से उक्त लोगो के मानसिक बीमारी से पीडि़त होने की अपील पर किया गया। इसी के तहत अकाली जत्था लुधियाना शहरी के प्रधान और पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में हलका लुधियाना दक्षिणी, लुधियाना पूर्वी, लुधियाना उतरी, लुधियाना पश्चिमी और लुधियाना केंद्रीय समेत आत्मनगर में भी गांधी परिवार के सदस्य समेत कैप्टन अमरेंद्र सिंह, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, जस्टिस रंजीत सिंह और बलजीत सिंह दादूवाल के पुतले फूंककर प्रदर्शन किए गए।

उधर 40 मुक्तों के पावन नाम से विख्यात शहर श्री मुक्तसर साहिब में अकाली दल के जिला प्रधान और विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी की अगुवाई में कांग्रेस के विरूद्ध रोष प्रदर्शन हुआ। इस दौरान वर्करों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को बदनाम करने की निंदा की। गुरू की नगरी अमृतसर के कचहरी चौक में कांग्रेस पार्टी के प्रधान राहुल गांधी, सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी आगु सुखपाल सिंह खैहरा और बलजीत सिंह दादूवाल के पुतले फूंककर जोरदार नारेबाजी की गई।

सीमावर्ती जिले तरनतारन और अजनाला से ऐसे ही पुतले फंूकने की खबरें है। मोगा सिथत धर्मकोट में भी पूर्व कृषि मंत्री और कोर कमेटी के सदस्य तोता सिंह की अगुवाई में अकाली दल ने बड़ी गिनती में शामिल होकर कांग्रेस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान अकाली कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के इतिहास को देख लेने की बातें दोहराई गई। अकाली आगुओं का कहना था कि अब कांग्रेस को सिखी का अहसास हुआ है। वे भूल गए जब अकाल तख्त साहिब तहस-नहस किया गया।

इस दौरान शिअद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोधी दल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शनों की अध्यक्षता शिअद और यूथ अकाली दल के सीनियर नेता कर रहे थे। छह विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हुए। जिसमें विधानसभा पूर्वी में ताजपुर रोड, विधानसभा उत्तरी में जालंधर बाईपास, विधानसभा पश्चिमी में सराभा नगर मार्केट, विधानसभा आत्म नगर में मॉडल टाऊन, विधानसभा सेंट्रल में बाबा थान सिंह चौक और विधानसभा साऊथ में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी काफी मौजूद था। जालंधर में भी शिरोमणि अकाली दल जिला जालंधर की इकाई ने बहिबल कला और बरगाड़ी बेअदबी काड पर जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट के विरोध में डीसी कार्यालय के बाहर काग्रेस सरकार के खिलाफ अर्थी फूंककर प्रदर्शन किया। काग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अकालियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, काग्रेस प्रधान व सासद सुनील जाखड़, काग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान राहुल गाधी, जस्टिस रणजीत सिंह और संत बलबीर सिंह दादूवाल वाले के पुतले जलाए।

पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार और जिला प्रधान में संभाली कमान
लुधियाना में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सलाहकार महेशइंद्र सिंह गरेवाल और शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान एंव पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों ने प्रदर्शन की कमान संभाली हुई थी। इस दौरान ढिल्लों ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह रिपोर्ट में काफी खामिया हैं और विरोधी दल की शह पर रिपोर्ट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के खिलाफ छह विधानसभा में प्रदर्शन किया गया है। इन सभी प्रदर्शनों पर हलका इंचार्ज की ड्यूटी लगाई गई थी।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।