गुरदासपुर सीट से सनी देओल ने दाखिल किया नामांकन, भाई बॉबी रहे मौजूद

नामांकन के बाद सनी देओल गुरदासपुर के पीडीए ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
गुरदासपुर सीट से सनी देओल ने दाखिल किया नामांकन, भाई बॉबी रहे मौजूद
Published on

अभिनेता एवं बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल को गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके परिवार में से उनके छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल भी उपस्थित रहे। गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सोमवार को मत्था टेका।

नीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की। साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। बीजेपी ने जाट सिख सनी देओल को गुरदासपुर लोकसभा टिकट से चुनाव मैदान में उतारा है। सनी देओल का सामना मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब लोकतांत्रिक गठब‍ंधन (पीडीए) के लाल चंद से होगा।

नामांकन दाखिल करने के बाद सनी देओल गुरदासपुर के पीडीए ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे। रैली के बाद वह अपना मत डालने के लिए मुंबई रवाना होंगे। जानकारी के लिए बता दें की गुरुदासपुर से पूर्व में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना भी बीजेपी से सांसद रहे हैं।

करीब दो साल पहले विनोद खन्ना का निधन हो गया था और उसके बाद हुए उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ जीत गये थे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल दिवंगत बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने दोबारा टिकट दिया है। सनी देओल के बीजेपी उम्मीदवार बनने से इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com