लुधियाना-तरनतारण : बीती रात पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारण की पुलिस ने सीआईए स्टाफ की सहायता से सरहदी गांव के एक शख्स को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे एक देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ ने सीमा के नजदीक गांव भूसे ड्रेन पुल के नजदीक मोटर साइकिल सवार एक शख्स को गिरफतार किया, जिससे नाजायज हथियारों के साथ-साथ एक किलो हेरोइन बरामद हुई है।
पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार के कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए शख्स की पहचान तरताज सिंह है और वह सरा अमानत खान गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने के लिए जुटी है। पुलिस तफतीश के तहत यह जानने में जुटी है कि आरोपी हेरोइन किस को सप्लाई करने जा रहा था और वह कहां से इसे लाया था।
- सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।