लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ताया प्रकाश सिंह बादल उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल ने मेरा सियासी जीवन खत्म करने की बहुत कोशिशें की – मनप्रीत सिंह बादल

NULL

लुधियाना : देश की सियासत में वयोवृद्ध भीष्म पितामह का दर्जा रखने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और भतीजे वर्तमान वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का सियासत में 36का आंकड़ा जग जाहिर है और इसी रंजिश के चलते ताया और भतीजा मौका देखते ही एक-दूसरे के विरूद्ध छिपे तरकश के तीर निकाल लेते है और आज ऐसा ही कुछ लुधियाना में उस वक्त सामने आया जब एक प्राइमरी सरकारी स्कूल के नन्हें-मुन्ने गरीब छात्रों, अध्यापक गणों और लुधियाना के उद्योग से जड़े उद्योगपतियों के सामने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने ताया पूर्व मुखयमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उनके बेटे पूर्व उपमुखयमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने उनका सियासी जीवन खत्म करने की बहुत कोशिशे की लेकिन वे सफल न हो सकें। मनप्रीत बादल का यह भी कहना था कि बादल परिवार के तमाम सदस्य अब जगह जगह उनके खिलाफ झूठ बोलकर अपना गुस्सा निकाल रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले बादल साहब ने सिख पंथ की बड़ी हस्ती जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा, जगदेव सिंह तलवंडी, मनजीत सिंह कलकत्ता जैसे सिख नेताओं के साथ ऐसी ही घिनौनी साजिशें रचाकर सियासत से खत्म किया था।

मनप्रीत सिंह आज लुधियाना के सीएसआर रेस्पोंसिबिलिटी के तहत बनाये सरकारी स्कूल गियासपुरा के नये ब्लाक का शुभारम्भ करने पहुंचे थे। हालांकि इस कार्यक्रम में पहले से ही घोषित पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आना था लेकिन ऐन मौके पर उनका आने में परिवर्तन होने के कारण समस्त कार्यवाही का शुभारंभ वित्तमंत्री को करना पड़ा। पत्रकारों से बातचीत में मनप्रीत ने कहा कि असल में बादल साहिब को डर है कि आगामी बठिण्डा एमपी चुनाव में कहीं मेरी वजह से उनकी लुटिया न डूब जाये। अपनी सरकार के बावजूद हरसिमरत 19000 मतों से ही जीत सकी थी। उन्होंने ऐम्स मैडीकल कालेज बठिण्डा के बंद होने के आरोपों के बीच इसके लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर तंज कसते हुए कहा कि सबको पता है कि ऐम्स के प्रबंधन में स्टेट का कोई रोल नहीं है। राज्य सरकार ने केवल जमीन देनी थी। अब पैसा केंद्र ने लगाना है।

मोदी सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले केंद्रीय बजट पर वित्त मंत्री ने कहा कि वह करीब 15 दिन पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली से भेंट करके उन्हें पंजाब की मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंप कर आए है जिसमें खासकर पंजाब के सीमावर्ती एरियों के विकास व सीमा सुरक्षा, किसानों व उद्यमियों की मांगें आदि शामिल है। उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय सरकार इस पर जरूर गौर फरमाएगी। पैट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने बारे उन्होनें कहा कि कांग्रेस की मांग पर पैट्रोल-डीजल सहित पैट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार हो चुका है जोकि अगली जीएसटी कौंसिल की मीटिंग में इस पर चर्चा होने की संभावना है। पंजाब के फरदीकोट में डीएसपी पर हमला व अमृतसर में गैगस्टर के फरार होने की खबरों पर टिप्पणी करते हुए कि हालांकि उन्हें यह बात आप मीडिया से ही मालूम हो रही है लेकिन यह बात तो साफ है कि देश व पंजाब के दुश्मन राज्य में पुन: अशांति फैलाने को सक्रिय है जिनके मंसूबों को कांग्रेस सरकार सफल नहीं होने देगी। मुझे पंजाब पुलिस पर पूरा भरोसा है। ट्यूबवैलों पर बिजली मीटर लगाने संबंधी वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह कोई सरकार की नीति नहीं है बल्कि एक पायलट प्रौजेक्ट है। जिसमें किसान को पानी-बिजली बचाने के लिए साल का 48 हजार रूपये उनके अकांउट में आएगा।

किसान बिजली पानी की बजत पैसा बचा भी सकते है। विपक्षी अलोचना पर मनप्रीत ने कहा कि अक्सर विपक्ष बीफ, पद्मावत जैसे मुद्दों पर गुस्सा जाहिर करता है लेकिन कभी राजनीति के असल मुद़्दों रोजागर, शिक्षा, गरीबी आदि पर एक शब्द नहीं कहता। इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने वर्धमान ग्रुप की प्रशंसा करते हुए अन्य घराणों को भी इसी प्रकार आगे आने की अपील की तथा कहा कि आज के दौर में शिक्षा की अहमियत सबसे अधिक है तथा जिस देश का नागरिक शिक्षित है, उसे तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है। इस मौके पर वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल, वीके गोयल, एमएलए सुरेंद्र डावर, भारत भूषण आशु, संजय तलवाड, गुरमीत सिंह कुलार आदि भी उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।