श्री करतारपुर साहिब का लांघा 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख कौम के लिए बेहतरीन तोहफा- लोंगोवाल

श्री करतारपुर साहिब के लांघा का नींव पत्थर संबंधित पाकिस्तान में 28 नवंबर को करवाए जाने वाले समागम में शामिल होने हेतु शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
श्री करतारपुर साहिब का लांघा 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख कौम के लिए बेहतरीन तोहफा- लोंगोवाल
Published on

लुधियाना-अमृतसर : श्री करतारपुर साहिब के लांघा का नींव पत्थर संबंधित पाकिस्तान में 28 नवंबर को करवाए जाने वाले समागम में शामिल होने हेतु शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल आज अटारी – बाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा द्वारा पाकिस्तान के लिए रवाना हुए।

वह अटारी-वाघा सरहद के सडक़ रास्ते शाम 3.20 बजे पाकिस्तान गए, उनके साथ शिरोमणि कमेटी के पूर्व सदस्य जत्थेदार उदय सिंह लोंगोवाल और सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के अतिरिक्त प्रबंधक स. राजिंद्र सिंह रूबी भी पाकिस्तान गए है।

अटारी सरहद से वाघा पहुंचने पर पाकिस्तान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान स. बिश्न सिंह, सिख आगु स. सरबत सिंह, स. जसविंद्र सिंह और स. गुरविंद्र सिंह के अतिरिक्त श्री ननकाना साहिब से पहुंचे रायबुलार जी के पारिवारिक सदस्य राय भटटी ने जोशो-खरोश के साथ स्वागत किया और फूलों के गुलदस्ते भेंट किए।

पाकिस्तान जाने से पहले लोंगोवाल ने भारतीय मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि लांघा खुलने का 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जगत के लिए बड़ा तोहफा है। उन्होंने शिरोमणि कमेटी द्वारा समागम करवाएं जाने के बारे में पाकिस्तान गुरूद्वारा कमेटी, पाकिस्तान उकाफ बोर्ड और वहां की सरकारेां के प्रतिनिधियों से बातचीत किए जाने की बात कबूली।

कमेटी के प्रवक्ता दलजीत सिंह बेदी के मुताबिक भाई लोंगोवाल एक विशेष और मुबारक मोके पर पाकिस्तान गए है और वह करतारपुर साहिब के लिए मानव के पावन स्थान श्री हरिमंदिर साहिब के पावन सरोवर से पवित्र जल भी साथ लेकर गए। उन्होंने बताया कि गुरद्वारा श्री दरबार साहिब, श्री करतार साहिब के लिए चंदोहा साहिब का सैट, चोरसाहिब और रूमाले भी भेजे गए है।

– सुनीलराय कामरेड

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com