लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

लुधियाना की सेंट्रल जेल में खाकी वर्दीधारियों और कैदियों के बीच खूनी भिडंत, कई फरार

पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना के ताजपुर रोड़ पर स्थित केंद्रीय जेल में आज उस वक्त हिंसक हंगामे के उपरांत जेल की सुरक्षा में लगी खाकी वर्दीधारीयों और खूंखार सजायाफता दर्जनों कैदियों के बीच खूनी झड़प हो गई

लुधियाना  : पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना के ताजपुर रोड़ पर स्थित केंद्रीय जेल में आज उस वक्त हिंसक हंगामे के उपरांत जेल की सुरक्षा में लगी खाकी वर्दीधारीयों और खूंखार सजायाफता दर्जनों कैदियों के बीच खूनी झड़प हो गई, जिसमें पुलिस के एक उच्च अधिकारी समेत कई जवानों के घायल होने की खबर है। जबकि इसी घटना में अनगिनत कैदियों के घायल होने का भी पता चला है। 
1561648607 photo2
इसी घटना के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई भी जेल अधिकारी  का बयान सरकारी तौर पर जाहिर नहीं हुआ जबकि लुधियाना के डिप्टी कमीश्रर प्रदीप अग्रवाल के मुताबिक जेल के अंदर घटित घटना के बारे में पुष्टि हुई है। 
1561648624 photo3
डिप्टी कमीश्रर प्रदीप अग्रवाल ने माना कि बीती रात जेल के अंदर सजायाफता एक कैदी की मौत हुई थी, जिसकी मौत का समाचार सुनते ही अधिकांश कैदी आज सुबह जेल की डियोड़ी में इकटठे हेा गए और उन्होंने यकायक पुलिस मुलाजिमों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि यह कैदी जेल प्रशासन से सहूलते ना देने के दोष लगा रहे थे। 
1561648647 photo4
इस झड़प में कुल 10 लोगों के जख्मी होने की उन्होंने पुष्टि की है, जिनमें 5 कैदी और 5 पुलिस मुलाजिम बताएं जा रहे है। जिन्हें भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हेतु दाखिल करवाया गया है। 
1561648670 photo6
इसी बीच दूसरी तरफ जेल की सलाखों के पीछे बंद चोर-उचक्कों और खूंखार कैदियों ने अपने-अपने मोबाइल के जरिए जेल के अंदर के हंगामे और कई राउंड गोलियां चलने के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए समस्त दास्तां बयां की है। जबकि जेल के उच्च अधिकारियों को झगड़ा कर रहे लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए।
1561648688 photo15
जेल में कैदी की मौत के बाद भडक़े थे अन्य कैदी- डिप्टी कमीश्रर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि जेल के अंदर हुए इस हंगामे के बीच सुरक्षा व्यवस्था की अफरा-तफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए दर्जनों कैदियों के फरार होने की खबर है। खबर लिखे जाने तक आधा दर्जन के करीब कैदियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचकर दुबारा जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। 
1561648702 photo11
उधर लुधियाना सेंट्रल जेल में चल पड़ी गोलियां कैदियों की तरफ से लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई भी कर रही है अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस इन कैदियों को पकड़ पाएगी और आपको यह भी बता दें कि जब यह फायरिंग हो रही तब 9 कैदी जेल से भाग गए थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है।
1561648717 photo12
लुधियाना केंद्रीय जेल में वह हंगामा बीती रात एक कैदी की मौत के चलते आक्रोशित कैदियों ने आज सुबह जेल में हंगामा किया था और इस दौरान जेल की रसोई में पड़ें गैस सिलेंडरों को कब्जे में लेने की कोशिश की गई। जिन्हें वक्त की नजाकत समझते ही मौके पर मोजूद सुरक्षा कर्मियों ने बचा लिया। 
1561648914 photo19
इसी बीच एक गाड़ी को कैदियों ने आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में 5 पुलिस कर्मचारी, जिसमें एक एसीपी रैंक का अधिकारी भी शामिल है, जख्मी हो गए। जबकि जख्मी कैदियों की संख्या का अभी तक अधिकारी तो खुलासा नहीं किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर लुधियाना प्रदीप कुमार अग्रवाल के मुताबिक बिगड़े हालातों की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी को सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और हालात अभी नियंत्रण में है। कैदियों को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत उनके बैरकों में भेज दिया गया है। 
1561648736 photo14
उन्होंने खुलासा किया कि आमतौर पर जेल में रसोई को कैदी ही चलाते हैं। कैदियों द्वारा हंगामे के बाद उन्होंने रसोई में गैस सिलेंडर कब्जे में लेने की कोशिश की। इस दौरान कथित तौर पर एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया। जबकि वीडियो को लेकर हमने कहा कि हंगामे के दौरान कई अधिकारी अपने मोबाइल लेकर अंदर चले गए थे शायद किसी अधिकारी ने अंदर के हालातों का वीडियो बनाया हो।
पहले आशंका जताई जा रही थी कि कैदी की फायरिंग में मौत हुई है, लेकिन बाद में स्थिति पर काबू पाने के बाद डीसी ने बताया कि कैदी की नेचुरल डेथ हुई थी, जिस कारण कैदी भडक़ेेे। इस बीच, जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने एडीजीपी जेल रोहित चौधरी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी है। जेल मंत्री ने जेल में दो सिलेंडर फटने की बात भी कही है। 

1561648754 photo16

 
फायरिंग में मारे गए व्यक्ति की पहचान संदीप सूद के रूप में हुई है। फायरिंग के बीच कई कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की। यह कैदी दीवार फांदकर भागने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नौ कैदी भागने में कामयाब हो गए हैं। भाग रहे चार कैदियों को पकड़ लिया गया है। 
1561648773 photo17
मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पपताल में रखा गया है। क ैदी की छाती मेें गोली लगी है। चार अन्य घायलों को सिविल में दाखिल करवाया गया है। यहां पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इमरजेंंसी में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है।
जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने सेंट्रल जेल में हुए घटनाक्रम पर एडीजीपी जेल रोहित चौधरी से जानकारी मांगी है।रंधावा ने फिर दोहराया कि हाई प्रोफाइल जेलों में सीआरपीएफ लगाई जानी चाहिए। कहा कि जेल के अंदर वर्क कल्चर खत्म हो गया है। 
1561648816 photo18
जेल मंत्री ने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए गोली जेल कर्मचारी ने चलाई। एक कैदी द्वारा घटनाक्रम को फेसबुक पर लाइव करने पर उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल होने से की बात से इन्कार नहींं किया जा सकता।
– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।