BREAKING NEWS

खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾Delhi Weather Update: ​गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं◾PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ ◾गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम ◾राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई◾पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ ◾बृजभूषण के समर्थन में उतरे राजपूत समुदाय ने खापों पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान और कानून से चलता है, पंचायतों से नहीं◾ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थकों के नारे, हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर◾Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾

संदिग्ध हालत में खेतों से मिला युवक का शव

लुधियाना- जगराओं : पिछले दिनों 15 जून को गांव खानपुर के खेत से युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ और उस शव के नजदीक गुमराह करने के लिए उसके पास नशे का इंजेक्शन पडा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां से उसके मोबाइल फोन से फोन कर उसके घर में सूचना दी तो उसके घर वाले मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव कब्जे में लिया और उसके परिजनों के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई कर काम खत्म कर दिया।

अपने साले अमनदीप सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी न्यू शिमलापुरी नजदीक पुरानी पुलिस चौकी रोड लुधियाना की संदिग्ध हालत में हुई मौत के संबध में जब विजय कुमार निवासी बनारस यूपी को पता लगा तो वह बनारस से लुधियाना पहुंचा। उसने घर से पूछ ताछ की तो सामने आया कि 15 जून की शाम को अमनदीप सिंह का शव यहां था वहीं उसके पास नशे का इंजेक्शन पडा हुआ है।

यही बात शक्क का कारन बनी क्योंकि विजय कुमार अभी कुछ दिन पहले की उसके पास कई दिन ठहरा था और उस समय दौरान अमनदीप सिंह ने कभी भी किसी किसम का नशा नहीं किया।

कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज-शक्क होने पर जीजा विजय कुमार शंकर ने अमनदीप सिंह (जोकि आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी पैनल में कर्मचारी था, उसका काम लोगों से लोन के पैसे इक्कठे करना था) की मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें घर से निकलने से पहले अमनदीप ने अपने दोस्त पाली से बात की हुई है। अमनदीप की पतनी ने बताया कि उसने पाली से कुछ पैसे लेने थे उसी को लेकर दोनों में सुबह बहस हो रही थी। उसके बाद उन्होने पाली के घर से उसके शव के स्थान तक के रास्ते में सभी जगह लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की।

जिसमें इशर नगर पुल के नजदीक हासिल की हुई फटेज में आगे मोटरसाइकिल पर पाली जा रहा है और उसके पीछे उसकी स्विफट गाडी जिसमें उसकी मां, भाई आदि बैठे हुए हैं। इसी फुटेज को लेकर उन्होने थाना डेहलों में जानकारी दी और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कथित आरोपी पाली गिल और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है और उन्होंने पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा भी कर दिया है। इस संबध थाना डेहलों के प्रभारी से बात की तो उन्होने कहा कि इस मामले की पडताल चल रही है। जल्द ही सारी असलीयत सामने आ जाएगी।

- सुनीलराय कामरेड