लुधियाना : बैंड-बाजा बजा, नाच-गाना हुआ और समस्त रस्मों रिवाजों के साथ दुलहा मियां ठाठ से दुल्हनियां ब्याहकरे अपने घर पहुंचा तो दूल्हे के पारिवारिक वारिसों ने घर की देहरी लांघने वाली नवब्याहता की बड़े चाव से आरती उतारी और पानी फेरने की रस्में निभाई। चंद घंटे ही गुजरे थे कि अगले ही पल दूल्हे मियां के सपनों को तोड़ते हुए दुल्हन घर से ही गायब हो गई और फिर कुछ समय बाद ही दुल्हन ने दूल्हे को फोन करके कहा, ‘ हेलो... टेंशन छोड़ों.. मुझे जहां पहुंचना था, मैं पहुंच गई हूं ’, उसी फोन कॉल के बाद दूल्हे समेत समस्त घरवालों के पांवों तले जमीं खिसकीं और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मालवा और दोआबे के मध्य सतलुज दरिया पर बने कस्बा फिल्लौर के पास गांव मुकंदपुर का है, जहां दूल्हे मियां विदेश से नजदीकी गांव की लडक़ी से शादी करवाने पहुंचे थे। दुल्हन के पारिवारिक सदस्यों की आर्थिक व्यवस्था ठीक ना होने के कारण शादी का समस्त खर्चा भी दूल्हे मियां ने ही उठाया था। जैसे ही दुल्हा ब्याह रचाने के लिए युवती के घर पहुंचा तो मंडप में एक ऐसा शख्स मोजूद था, जो दुल्हन का भाई बनकर मंडप मे घूमता दिखा। दूल्हे मियां को क्या मालूम था कि यह शख्स उसकी नवब्याहता को लेकर फुर्र होने वाला है। उस शख्स ने भाई का फर्ज निभाते हुए डोली की विदाई के वक्त बकायदा दूल्हे मियां की कार को धक्का देने की रस्में भी निभाई। जैसे ही डोली दुल्हे मियां के घर पहुंची तो समस्त रस्मों के उपरांत अनजान शख्स नशे में धुत होकर वहां आ धमका।
शुरू में पारिवारिक सदस्य यही समझते रहे कि उस अनजान शख्स का जायजा स्नेह बहन के साथ होगा और उन्होंने समझा-बुझाकर वापिस भेज दिया। लेकिन रात होने से पहले ही दुल्हन ने साफ शब्दों में दूल्हे मियां को इशारों ही इशारों में कहा कि वह किसी और की अमानत है। नवब्याहता पत्नी के मुंह से ऐसी बात सुनकर दुल्हा दंग रह गया लेकिन कुछ समय बाद ही दुल्हन गहनों और नकदी सहित फरार हो गई। इधर-उधर की तलाश करने के बाद दुल्हन ने फोन करके दुल्हे मियां को कहा कि जहां उसे जाना चाहिए, वह पहुंच चुकी है। बहरहाल लडक़े वालों ने इसी संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचित किया और अब मामला अदालत तक पहुंच गया है।
सूत्रों से पता चला है कि कथित प्रेमी के साथ नवब्याहता ने अदालत में पेश होकर कहा कि उसकी मर्जी के खिलाफ विदेश से आएं युवक के साथ परिवारवाले शादी करने जा रहे थे जबकि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी,इसलिए उसने चंद घंटे पहले बने पति को छोडक़र प्रेमी का हाथ थामा है। यह भी पता चला कि प्रेमी ने भी लडक़े परिवार द्वारा किया गया समस्त खर्च वापिस करने का बीड़ा उठाया है। फिलहाल मामला किस करवट बदलेंगा यह वक्त ही बताएगा।
-सुनीलराय कामरेड