श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के फैसले के बाद सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे मोदी के 2 मंत्री

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री महेश शर्मा आज गुरूपर्व के मोके पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए
श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के फैसले के बाद सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे मोदी के 2 मंत्री
Published on

लुधियानाा- अमृतसर : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री महेश शर्मा आज गुरूपर्व के मोके पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत उपरांत केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से सिख कौम की लंबे समय से लंबित पड़ी गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए रास्ता खोलने की मांग को स्वीकार करके एक बड़ा फैसला लिया है।

गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला एक इतिहासिक फैसला है। केंद्र सरकार ने सिख कौम की भावनाओं को समझते हुए ही यह फैसला लिया है। पुरी शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आए थे। उनके साथ केंद्रीय संस्कृतिक मामलों के मंत्री महेश शर्मा भी श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए आए। एसजीपीसी के अधिकारियों की ओर से केंद्रीय मंत्रियों को सूचना केंद्र में सम्मानित किया गया।

श्री पुरी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से अपनी तरफ डेरा बाबा नानक से लेकर पाक सीमा तक कोरिडोर निर्माण करने का काम जल्दी ही शुरू किया जा रहा है। इस के लिए पूरी प्लानिंग तैयार हो रही है। अब पाकिस्तान सरकार को भी चाहिए कि वह भी अपने वायदे के अनुसार पाकिस्तान की तरफ कोरिडोर को निर्माण करने के काम को शुरू करे। केंद्र सरकार की ओर से डेरा बाबा नानक में भी एक विरासती गांव बनाया जाएगा। जिस पर सारा खर्च केंद्र सरकार करेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में खराब हो रहे हालातों को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह गंभीर है। किसी भी कीमत पर राज्य के हालात खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। आम लोगों के जान माल की रक्षा को केंद्र सरकार पहल देगी।

श्री पुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरिडोर मद्दों पर जो दोष लगा रही है कि यह कोरिडोर आने वाले लोकसभा चुनावों को मुख्य रख खोला जा रहा है यह पूरी तरह बेबुनियाद और गलत है। कांग्रेस पार्टी इस धार्मिक मुद्दे पर भी राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कोरिडोर मामले के संबंध में जो कुछ भी कहा है वह इस संबंध में कुछ भी नहीं कहना चाहते। सिद्धू क्या क्या बोलते है वह उसका कभी भी जवाब नहीं देते। कोरिडोर शुरू करना का मामला एक बड़ा मामला है।

इस पर किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करतारपुर लांघा खोलने के एवज में पाकिस्तान की तरफ से कोई भारत सरकार के सामने रखी गई है या नहीं इस संबंध में उनको कोई भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही सिखों की भावनाओं का कदर करती है इसलिए यह रास्ता गुरुसाहिब के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में खोलने का मंत्री मंडल ने फैसला लिया है। इस अवसर पर भाजपा के राज्य अध्यक्ष श्वेत मलिक, राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीना जेटली , जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।

– सुनीलराय कामरेड

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com