BREAKING NEWS

CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾Hindenburg Research: अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी में हिंडनबर्ग, ट्वीट कर किया ये इशारा! ◾Kangana Ranaut की चेतावनी पर Diljit Dosanjh का आया Reaction!, कहा- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' ◾संसद में भारी हंगामे के बाद कामकाज पर नहीं हुई चर्चा, लोकसभा 2 बजे तक स्थागित◾

दुष्कर्म मामले में BJP नेता मनजिंदर ने कांग्रेस और प्रियंका पर साधा निशाना, हम अल्पसंख्यक इसलिए दोनों चुप

राजस्थान के अलवर जिलें में एक एक मूक बधिर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने गहलोत सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है। सिरसा ने कहा, हम अल्पसंख्यक है इसलिए प्रियंका गांधी और राज्य सरकार चुप है या उनको हमसे नफरत है, इसलिए चुप है। इस मामले में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसे जख्मी हालत में हाइवे पर फेंक दिया गया था। फिलहाल पीड़ित की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस घटना पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बोले, नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और डॉक्टर उसको निर्भया जैसा ही घटना मान रहे हैं, लेकिन अभी तक राजस्थान की पुलिस मौन धारण की हुई है और उन दरिंदो को पकड़ नहीं पा रही है।

गांधी परिवार आज चुप क्यों हैं ? : सिरसा 

भाजपा नेता ने कहा मेरी बच्ची के माता पिता से भी बात हुई है जिनको मिलने मैं जयपुर भी जा रहा हूं। मुझे बहुत दुख और खेद के साथ कहना पड़ रहा है। हम अल्पसंख्यक है इसलिए प्रियंका गांधी और सरकार चुप है या उनको हमसे नफरत है इसलिए चुप है। उन्होंने आगे राजस्थान सरकार और गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, गांधी परिवार आज चुप क्यों हैं ? मैं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी से भी पूछता हूं आप क्यों चुप हैं ? हमें पीड़ित लड़की के माता पिता के साथ आज खड़ा होना चाहिए। कांग्रेस चुप रह सकती है लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। हम लड़ाई लड़ेंगे और इंसाफ दिलाएंगे। 

पुलिस दोषियों को पकड़ने का कर रही है प्रयास 

दुष्कर्म मामले पर सिरसा ने कहा कि, हम सरकार पर दबाब बनाएंगे कि वह दोषियों को पकड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इससे पहले मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल में नाबालिग के परिजनों से मिलने राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश एवं कई आला अधिकारी पहुंचे थे। राजस्थान पुलिस भी दोषियों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।