BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

जहां तोड़े मंदिर.. वहीं हो पुनर्निर्माण, BJP समेत हिंदू संगठनों ने निकाली 'आक्रोश रैली', कांग्रेस का किया घेराव

अलवर के राजगढ़ इलाके में विकास के नाम पर 300 साल पुराने मंदिर और दुकानों को तोड़े जानें का मामला सियासी गलियारों में गरमाया हुआ है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदू संगठनों ने 'आक्रोश रैली' निकाली है। बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में पिछले सप्ताह तीन मंदिरों और 86 दुकानों और घरों को ध्वस्त कर दिया गया था, अधिकारियों ने कार्रवाई को राजगढ़ शहर में एक सड़क को चौड़ा करने के लिए एक अतिक्रमण विरोधी अभियान का हिस्सा बताया था। तोड़े गए मंदिरों में 300 साल पुराना शिव मंदिर भी शामिल है, प्रदर्शनकारी उसी स्थान पर मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं।

VHP, BJP और हिंदू संगठनों ने निकली 'आक्रोश रैली' 

बताते चलें कि शहीद स्मारक (शहीद स्मारक) से समाहरणालय तक मार्च कर रही रैली में अलवर के सांसद बालकनाथ समेत कई साधु-संन्यासी शामिल हैं। राजस्थान पुलिस ने "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं। स्थानीय लोगों का तो यह तक कहना है कि मंदिर गिराने की कार्रवाई के वक्त मौजूद अधिकारियों ने इन मंदिर में लगी मूर्तियों को हटाने तक नहीं दिया था, मीडिया रिपोर्ट्स में साफ देखा जा सकता है कि चारों ओर भगवानों कि प्रतिमाओं के टूटे हुए अंश बिखरे पड़े हैं। 

कांग्रेस और भाजपा में जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर 

मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।   राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां कांग्रेस पर विध्वंस के पीछे होने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह शहर की नगर पालिका का निर्णय था, जिसका नेतृत्व भगवा पार्टी ही  कर रही थी। जिला प्रशासन का दावा है कि विध्वंस की कार्रवाई में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया और नोटिस जारी किए गए थे। 

अशोक गहलोत ने की पुनर्निर्माण की घोषणा 

भाजपा ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस विधायक जोहोरी लाला मीणा उस बैठक में मौजूद थे जहां मंदिरों को गिराने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्णय की पुष्टि की गई जिसमें अध्यक्ष और बहुमत के सदस्य भाजपा से थे। घटना के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने कहा कि विध्वंस नहीं किया जाना चाहिए था और मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे के दावों और विध्वंस की वैधता की मांगों को देखने के लिए एक समिति भी बनाई है।

कांग्रेस ने भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के तहत जयपुर में 2015 में करीब 100 मंदिरों को तोड़े जाने का मुद्दा भी उठाया था। भाजपा ने यह कहकर इसको टाल दिया कि वह केवल "ढांचों को बदल रही है"। हालांकि, कई टूटे हुए मंदिरों का आज तक पुनर्निर्माण नहीं किया गया है।