लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पेयजल को लेकर भाजपा ने जयपुर में किया प्रदर्शन

गर्मी का दौर जारी है और मानसून के भी अभी आने में दस-पंद्रह दिन लगने की संभावना के बीच राज्य में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है।

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश में बढते पेयजल संकट को लेकर आज राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने जयपुर में जलभवन एवं सांगानेर में पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डा अरुण चतुर्वेदी, भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, सांसद रामचरण बोहरा एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता जैकब रोड़ से रैली के रुप में जलभवन पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। 

इस दौरान भाजपा के लोगों ने मटके सिर पर रखकर प्रदर्शन किया। इस मौके डा़ चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा पानी की समस्या के साथ कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या आदि के मुद्दे विधानसभा में उठायेगी और इसे लेकर एक बड़ आंदोलन की तैयारी करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अब हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगी और इन मुद्दों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता संघर्ष करने को तैयार है।

 इसी तरह सांगानेर में भी पार्टी विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया गया। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है और मानसून के भी अभी आने में दस-पंद्रह दिन लगने की संभावना के बीच राज्य में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है।

प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, चुरू, पाली और जालोर में पेयजल संकट अधिक बताया जा रहा है वहीं जयपुर, टोंक, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, बांदीकुई, मेड़तासिटी, डेगाना, बालोतरा, पाली, सिरोही, माउंटआबू सहित कई शहर पेयजल की कमी का सामना कर रहे है। 

पेयजल संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सतर्क है और प्रदेश में पेयजल व्यवस्था करने एवं इसे लेकर किसी को परेशानी नहीं आने के निर्देश दिये गये है। पेयजल संकट से राहत देने के लिए बंद पड़ एक हजार से अधिक नलकूप और करीब चार हजार हैंडपंप चालू कराये गये है।

 पेयजल की परेशानी का सामना कर रहे तीन दर्जन से अधिक शहरों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना करीब तीन हजार टैंकर पानी की आपूर्ति कर रहे है। 

इसके अलावा तीन हजार से अधिक गांव और ढाणियों में पानी की आपूर्ति करने के लिए करीब चार हजार टैंकर रोजाना पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। प्रदेश में जहां पेयजल संकट ज्यादा देखने को मिल रहा है वहां 24 से 72 घंटे के बीच ही पेयजल की आपूर्ति किया जाना बताया जा रहा है वहीं पानी की कालाबाजारी और पानी के टैंकरों की आपूर्ति में गडबड़ की शिकायतें भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।