ड्रंक ड्राइविंग में गिरफ्तार हुआ भतीजा, थाने में ही धरने पर बैठीं कांग्रेस MLA बोलीं-थोड़ी पी ली तो क्या…….!

जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के भतीजे को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की।
ड्रंक ड्राइविंग में गिरफ्तार हुआ भतीजा, थाने में ही धरने पर बैठीं कांग्रेस MLA बोलीं-थोड़ी पी ली तो क्या…….!
Published on
राजस्थान में जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ड्रंक एंड ड्राइव मामले में गिरफ्तार हुए अपने भतीजे को छुड़वाने के लिए रातानाडा थाने में ही धरने पर बैठ गईं। इतना ही नहीं मामले में पुलिस से बहस करते हुए उन्होंने ये दलील दे डाली कि "बच्चे सबके पीते हैं, क्या हो गया थोड़ी पी ली तो।" उनके इस पूरे व्यवहार का वीडियो सकल मीडिया पर सामने आया।  
दरअसल, कांग्रेस विधायक मीना कंवर के भतीजे को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की। मामला जब मीना कंवर तक पंहुचा तो उन्होंने पहले तो विधायक पति उम्मेद सिंह राठौड़ ने संबंधित पुलिसकर्मी से आग्रह किया कि वह उनका रिश्तेदार है। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना तो विधायक और उनके पति थाने पहुंच गए। 


थाने पहुंचते ही फिर बातचीत से मामला हल करने के प्रयास हुए, लेकिन बात फिर नहीं बनी तो मीना कंवर अपने पति के साथ पुलिसकर्मियों के सामने ही थाने के फर्श पर बैठ गईं। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि "बच्चे हैं, थोड़ी बहुत पी ली तो क्या होता है सबके बच्चे पीते हैं। पार्टी ही तो की थी"। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया। अब विधायक का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक मीना कंवर और उसने पति उमेद सिंह ने डीसीपी ईस्ट कार्यालय में पहुंचकर पुलिसकर्मी पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। वहीं डीसीपी ने इस मामले में विधायक को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com