BREAKING NEWS

ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾

गहलोत सरकार का किसानों तोहफा, गन्ना खरीद मूल्य में ₹50 की बढ़ोतरी को मंजूरी

राजस्थान में राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। गहलोत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पिराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ने के खरीद मूल्य में 50 रूपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री अ शोक गहलोत ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, 'राज्य के विभिन्न जिलों में जारी शीतलहर, पाले और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर किसानों  को राहत देने के लिए तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं।

बारिश की वजह से फसलें हुई बर्बाद 

राजस्व विभाग ने जिलाधिकारियों को उनके जिले में 2021-22 में बोई गई रबी फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र विशेष आकलन करवा कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले दिनों राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।

किसानों को होगा लाभ

इतना ही नहीं राजस्थान सरकार ने गंगानगर शुगर मिल द्वारा गन्ने के खरीद मूल्य में 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गन्ना उत्पादक किसानों के हित में पेराई सत्र 2021-22 के लिए राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल द्वारा गन्ने के खरीद मूल्य में 50 रूपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इससे गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा।

किसान कर रहे थे मांग 

गौरतलब है कि, इस क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान गन्ने की खरीद दर में वृद्धि करने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद गंगानगर शुगर मिल द्वारा अब अच्छे किस्म के गन्ने की खरीद 360 रुपए प्रति क्विंटल, मध्यम श्रेणी के गन्ने की 350 रुपए प्रति क्विंटल और पिछड़े किस्म के गन्ने की 345 रुपए प्रति क्विंटल दर से खरीद की जाएगी।