राजस्थान के जोधपुर जिले के जालोरी गेट चौराहे पर झंडा फहराने को लेकर सोमवार देर रात और आज सुबह ईद की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद प्रशासन ने हिंसा स्थल इलाके सहित अन्य 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है जो कि, बुधवार देर रात तक लागू रहेगा। इसके अलावा इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि, आज सुबह ईद की नमाज के बाद लोग इकठ्ठा हो गए जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई तथा कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करना चाहा तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसके बाद लाठीचार्ज का प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें : सीएम गहलोत
जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक बुलाई है। सीएम गहलोत ने कहा है कि, जोधपुर में जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल सोमवार रात जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर धार्मिक झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और स्थिति पथराव में बदल गई। दोनों ओर से हो रहे पथराव में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हो गए। करीब आधे घंटे चले पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया और आसूंगैस के गोले भी दागे। इलाके की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि, जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है।
तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें : सीएम गहलोत
जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक बुलाई है। सीएम गहलोत ने कहा है कि, जोधपुर में जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
जानिए क्या था मामलाजोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें। pic.twitter.com/jy4phzdHvO
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
दरअसल सोमवार रात जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर धार्मिक झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और स्थिति पथराव में बदल गई। दोनों ओर से हो रहे पथराव में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हो गए। करीब आधे घंटे चले पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया और आसूंगैस के गोले भी दागे। इलाके की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि, जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है।
