BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

NDA सरकार को महंगाई कम करने के लिए प्राथमिकता के साथ तमाम कदम उठाने चाहिए: गहलोत

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर उसकी गलत नीतियों के कारण देश में आजादी के बाद पहली बार महंगाई का भारी प्रकोप होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ महंगाई कम करने के लिए तमाम कदम उठाये जाने चाहिए।

देश में महंगाई का मुद्दा बहुत बड़ मुद्दा है, हर घर इससे प्रभावित है

गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आज मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई का मुद्दा बहुत बड़ मुद्दा है, हर घर इससे प्रभावित है, मध्यम वर्ग हो, गरीब हो सबका जीना दूभर हो गया है। महिलाएं बहुत परेशान हैं और घर चलाना उनके लिए मुश्किल हो गया हैं।

लेकिन पेट्रोल, डीजल एवं गैस के दाम लगातार बढ़ हैं

उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार महंगाई का इतना भारी प्रकोप सामने आ रहा है जो राजग सरकार की गलत नीतियों के कारण हुआ है। महंगाई बढ़ने के उदाहरण कई है लेकिन पेट्रोल, डीजल एवं गैस के दाम लगातार बढ़ हैं। इससे पूरे देश में आक्रोश है, लगातार दाम बढ़ते गए, बढते गए और अब एक दिन 5-10 रुपए कम कर दिए।

जबकि मोदी सरकार वर्ष 2020 में इन पर करीब 15-20 रुपए पहले बढ़ये थे। जनता भूल जाती है इन बातों को, हम लोगों को एहसास नहीं है कि पहले बढाये और अब 5-10 रुपए कम कर दिए।

राजस्थान सरकार के भी राजस्व में 1800 करोड़ रुपए स्वत: ही कम हो गए हैं

उन्होंने कहा कि जितना कम करोंगे उतना राज्य में अपने आप कम हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी केंद, ने पेट्रोल-डीजल पर पांच रुपए, दस रुपए घटाये है, तो राजस्थान सरकार के भी राजस्व में 1800 करोड़ रुपए स्वत: ही कम हो गए हैं।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज, डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप

अब हम इनसे जो मांग कर रहे हैं 10 रुपए, 15 रुपए और कम कर दो उससे 3500 करोड़ रुपए राज्य के कम होंगे, वो हमें जनहित में मंजूर है, हम चाहते हैं कि लोगों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि लेकिन एक बार दाम घटा देने मात्र से महंगाई कम नहीं होगी। लोगों को पता है कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद इनके दाम पुन: बढ़ जायेंगे।

केन्द्र लोगों से वादा करे कि भविष्य में इन पर इस तरह कभी दाम नहीं बढ़गे

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार लोगों से वादा करे कि भविष्य में इन पर इस तरह कभी दाम नहीं बढ़गे। उन्होंने कहा कि जब भविष्य में इन पर दाम नहीं बढेंगे तो महंगाई कम होना प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ आगे आकर महंगाई कम करने के लिए वह तमाम कदम उठाने चाहिए जिससे महंगाई कम हो जाये।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस एवं उनके नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने पूरे देश को जो जन जागरण अभियान कार्यक्रम दिया है और इसके गांव-गांव एवं ढ़णी-ढ़णी तक जाने का केन्द, सरकार पर अवश्य दबाव पड़गा।