BREAKING NEWS

पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾भाजपा के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, पुणे लोकसभा सीट से थे सांसद ◾

पुलिस दबाव में कोई काम नहीं करे, वह कानून एवं संविधान का राज स्थापित करे: CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस की पीड़िता के साथ न्याय करना पहली जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि वह किसी भी दबाव में काम नहीं करे और बड़े से बड़े व्यक्ति की सिफारिश पर भी कोई गलत काम नहीं करे। गहलोत आज यहां पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रह थे। 

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करे और वह कानून एवं संविधान का राज स्थापित करे। चाहे किसी भी की सिफारिश आये पीड़िता के साथ न्याय करे, यह उसकी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस दबाव में काम नहीं करे, बड़े से बड़े व्यक्ति के सिफारिश पर भी अन्याय नहीं करे।  

प्रदेश में कानून व्यवस्था नियंत्रित रही है 

उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नियंत्रित रही है और वह जनता का दिल जीतने में कामयाब रही है और वह कमजोर की सेवा एवं सभी नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। उसने दिन रात चौकस रहकर आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय को साकार किया है। उन्होंने बताया कि करौली में अपनी जान की बाजी लगाकर चार लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल एवं एक अन्य मामले में बेहतर काम करने वाले एक अन्य कांस्टेबल सहित इन दोनों कांस्टेबलों को पदोन्न्त कर हैड कांस्टेबल बनाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में कार्यशैली मजबूत की गई है और पुलिस ने उसे सरकार की मंशा के अनुसार निभाया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने कोरोनाकाल में भी शानदार काम किया। कोरोना की पहली लहर में राज्य सरकार की मंशा कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये, तभी पुलिस ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई और लॉकडाउन में घर घर खाना और दवाइयां पहुंचाई जो पुलिस का यह मानवीय चेहरा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष में कई प्रयास किए गए जिनमें पुलिस थानों में भी लोगों को सुविधा मिले और समस्या के निराकरण शीघ, हो के प्रयास किए गए और इसके लिए थानों में स्वागत कक्ष बनाने का फैसला किया गया और अब तक 731 थानों में स्वागत कक्ष बनकर तैयार हो चुके है।  

उत्सव फंड को 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ करने का ऐलान भी किया 

गहलोत ने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर की मांग पर पुलिस खेल बजट को 50 लाख रुपए से बढ़कर दो करोड़ रुपए करने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने उत्सव फंड को 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ करने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि जो मांग की गई है पुलिस को उससे अधिक ही दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की यह राज्य की पहली सरकार है जो मांग से अधिक दिया है, चाहे विकास की बात हो। उन्होंने कहा कि पुलिस में पदोन्नति समस्या का भी निराकरण किया गया है। 

उन्होंने कहा कि देश में तनाव, हिंसा एवं अविश्वास का माहौल बना हुआ है जो चिंता की बात है, इसलिए पुलिस के सामने बड़ चुनौतियां भी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में करौली घटना के बाद रामनवमी पर निकले जुलुस में सभी लोगों ने फूल बरसाये और शांति बनी रही, हमेशा ही ऐसा माहौल बना रहे। गहलोत ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को लागू करने पर चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान ने पहल करके इसे लागू किया जो बड़ फैसला है। 

उन्होंने कहा कि इसमें केन्द, सरकार को भी आगे आना चाहिए। इसी तरह सब राज्यों को भी आगे आना चाहिए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया और बाद में इसकी सराहना भी की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया और स्थापना दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी।