लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

प्रियंका के आने से राहुल गांधी के हाथ होंगे मजबूत : गहलोत

गहलोत ने कहा, PM मोदी यह जुमले की तरह बोलते हैं। 70 साल पहले जब देश आजाद हुआ था तो सुई नहीं बनती थी यहां बिजली क्या होती है लोगों को पता नहीं था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से राहुल गांधी के हाथ और मजबूत होंगे तथा फासीवादी ताकतों का मुकाबला करने में आसानी होगी।

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में गहलोत ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘राजनीति में सही समय पर सही फैसला होना आवश्यक होता है। राहुल गांधी ने सोच-समझ कर सही समय पर सही फैसला किया। पूरे देश के नौजवानों और आम लोगों ने इसका स्वागत किया। प्रियंका गांधी के आने से राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। कांग्रेस मजबूत होगी और फासीवादी ताकतों का मुकाबला करने में आसानी होगी…यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।’’

1555693133 rahul gandhi with priyanka

भाजपा द्वारा देश के विकास में कांग्रेस के योगदान पर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी यह जुमले की तरह बोलते हैं। 70 साल पहले जब देश आजाद हुआ था तो सुई नहीं बनती थी यहां… बिजली क्या होती है लोगों को पता नहीं था। कांग्रेस ने वहां से शुरूआत की। लोकतंत्र दिया देश को इसलिए प्रधानमंत्री बने। लोकतंत्र नहीं होता तो कौन प्रधानमंत्री बनाता नरेंद्र मोदी को?’’

उन्होंने कहा कि देश का “काउ बेल्ट” कहे जाने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव जीतने से भाजपा की पोल खुल गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस की जीत का कारवां चल पड़ा है। दिल्ली तथा राज्यों में कांग्रेस की सरकार बने यह देश हित में है। देश को इसकी जरूरत है, इस बात का अहसास अब सभी को हो गया है।”

प्रियंका को लेकर BJP नेता का विवादित बयान, कहा-सुंदर चेहरे से चुनाव नहीं जीते जाते

गहलोत ने इस अवसर पर विधानसभा में की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सीमांत लघु एवं वृद्व किसानों को पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा एजेंडा जनकल्याणकारी योजनाओं का बना रहेगा। लड़कियों की शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क होने के साथ-साथ रोजगार कैसे बने, इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।”

Ashok Gehlot

उन्होंने कहा कि अदालतों के कारण जो नौकरियां अटकी पड़ी हैं, उसके लिए सरकार का प्राथमिकता पर प्रयास होगा कि अदालत का फैसला जल्द हो और नौजवानों को नौकरियां मिलने लग जाएं। उप-मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जब प्रियंका गांधी और राहुल गांधी देश भर में प्रचार करेंगे और नए राजस्थान और नए हिंदुस्तान की बात करेंगे तो 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। देश बदलाव मांग रहा है और बदलाव राजस्थान में आ चुका है।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। रामगढ़ में अब 28 जनवरी को मतदान होगा। राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस के 99 विधायक, भाजपा के 73, बसपा के छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, माकपा के दो और भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो एवं 13 निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।