लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

राहुल गांधी का BJP-RSS पर निशाना, कहा- हिंदुत्व की विचारधारा मानने वाले किसी के भी सामने सिर झुका देते है

राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर मंगलवार को एक बार फिर भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस की लक्ष्मण रेखा सत्य है जबकि भाजपा की लक्ष्मण रेखा सत्ता है।’

केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर मंगलवार को एक बार फिर भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस की लक्ष्मण रेखा सत्य है जबकि भाजपा की लक्ष्मण रेखा सत्ता है।’ उन्होंने कहा,‘‘ हिंदुत्व की विचारधारा मानने वाले किसी के भी सामने सिर झुका देते है, इन लोगों ने अंग्रेजों के समक्ष सिर झुकाया तथा पैसों के आगे झुक जाते है क्योंकि इनके दिलों में सच्चाई नहीं है।  
चीन ने देश की हजार किलोमीटर जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया 
इसके साथ ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संघ (आरएसएस) के लोग अपने दिल में बसी हुई नफरत व डर को पूरे देश में फैला रहे है जिस कारण देश को चौतरफा नुकसान हो रहा है तथा इसी का मुकाबला कांग्रेस को करना है।’’ उन्होंने ने कहा,‘‘कांग्रेस शासन में पड़ोसी देश चीन ने देश की हजार किलोमीटर जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया, यदि कांग्रेस शासन में ऐसा होता तो हमारे प्रधानमंत्री बिना डर के सच्चाई स्वीकार करते हुए अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में असफल रहने पर इस्तीफा सौंप देते। लेकिन भाजपा वाले सच को छिपाने में लगे हैं।’’  
नेहरू के इस वक्तव्य में कहीं भी नफरत एवं बदले की भावना नहीं थी 
राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यहां आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। राहुल ने आजादी के आंदोलन के दौरान जवाहर लाल नेहरू द्वारा नैनी जेल में बिताए दिनों को याद किया। नेहरू ने रिहा होते समय जेलरों को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उन्हें कैद के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। 
राहुल ने कहा, ‘‘नेहरू के इस वक्तव्य में कहीं भी नफरत एवं बदले की भावना नहीं थी …जबकि सावरकर ने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया है कि उन्हें सर्वाधिक खुशी उस वक्त हुई जब उनके पांच साथियों ने मिलकर एक मुसलमान युवक की लाठियों से पिटाई की।’’ 
उनके दिल में नफरत नहीं थी 
उन्होंने कहा, ‘‘यह एकतरफा लड़ाई थी क्योंकि पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ एक विचारधारा हिन्दू है जिसमें डर और नफरत को दिल से निकाल देने के लिए कहा गया है, यही जवाहर लाल नेहरू ने अनेक वर्षों तक जेल में रहने के पश्चात् रिहाई होने पर धन्यवाद देकर कहा उनके दिल में नफरत नहीं थी।’’  
लोगों के साथ मिलकर हमले करते हैं क्योंकि वे कायर थे 
उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरी ओर व्यक्ति डर का सामना नहीं कर सकता अकेले अपनी लड़ाई नहीं लड़ सकता, लोगों के साथ मिलकर हमले करते हैं क्योंकि वे कायर थे। महात्मा गांधी व नेहरू को कोई कायर नहीं कह सकता, क्योंकि उनके दिल में ना तो डर था और ना ही कोई नफरत।’’ राहुल ने कहा, ‘‘ नफरत डरपोक लोगों के दिल में बसती है, कायर लोग जो दुश्मन के सामने खड़े नहीं हो सकते उनके दिल में नफरत बसती है, यही आरएसएस की विचारधारा है।’’
प्रधानमंत्री मोदी के तानाशाही निर्णयों का सामना डटकर राहुल गांधी ने किया है 
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ जो लोग समस्या का सामना खड़े होकर करते हैं वो हिन्दू हैं और जो समस्या के सामने डर से सिर झुका देते हैं उनकी विचारधारा हिन्दुत्व है।’’ उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तानाशाही निर्णयों का सामना डटकर राहुल गांधी ने किया है, यह विचारधारा हिन्दू है। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सहित सभी धर्म सत्य को प्राप्त करने के मार्ग हैं। हमारे लिए धर्म सच्चाई प्राप्त करने का रास्ता है किन्तु हिन्दुत्व का धर्म अपने धर्म को सत्ता प्राप्ति का साधन बनाना मात्र है।’’  
भाजपा की लक्ष्मण रेखा सत्ता है  
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने नरेंद्र मोदी के गलत निर्णयों के सामने सिर झुका दिया वो हिन्दुत्व है।’’ पार्टी के बयान के अनुसार राहुल गांधी ने कहा,‘‘हिंदुत्व की विचारधारा मानने वाले किसी के भी सामने सिर झुका देते है, इन लोगों ने अंग्रेजों के समक्ष सिर झुकाया तथा पैसों के आगे झुक जाते है क्योंकि इनके दिलों में सच्चाई नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा की लक्ष्मण रेखा सत्ता है तथा सत्ता के लिए वह अपनी विचारधारा की लक्ष्मण रेखा को हमेशा बदलती रही है, जबकि कांग्रेस की लक्ष्मण रेखा सत्य है तथा जहां सत्य है, वहीं हम कांग्रेसी खड़े है।’’   
भागता वही है जो जिम्मेदारी नहीं निभा सकता 
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने पूछा कि क्या कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद है जो घर छोडक़र भागा हो, किसी ने हां में जवाब नहीं दिया किंतु यही सवाल आरएसएस की सभा में पूछा जाए तो प्रत्येक व्यक्ति का उत्तर हां में होगा।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भागता वही है जो जिम्मेदारी नहीं निभा सकता तथा जिसके दिल में प्रेम नहीं है। यह लोग घर के बाहर भी नफरत फैलाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिनके दिल में सिर्फ नफरत है उनसे देश भक्ति व देश प्रेम की उम्मीद करना बेकार है। आज देश के जो हालात है उनमें समाज में नफरत फैलाई जा रही है।’’ कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव व प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + sixteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।