राजस्थान में खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा पद से मुक्त करने वाले ट्वीट के बाद अब उनके सुर बदल गए है। दरअसल शुक्रवार को उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने अपने तेवर नरम कर लिए हैं। बता दें कि, चांदना शाम को से मिले और देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से सभी विषयों पर सार्थक और लंबी चर्चा हुई। वे राजस्थान कांग्रेस परिवार के अभिभावक हैं, जो निर्णय करेंगे, वो सही करेंगे।
खेल मंत्री चांदना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना घर देखे, कांग्रेस परिवार मिशन 2023 के लिए एकजुट और लामबंद है। उल्लेखनीय है कि चांदना ने गुरुवार देर रात को ट्वीट कर कहा था ‘‘मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
चांदना के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि, उन्होंने तनाव एवं काम के दबाव में इस तरह की बात की होगी, इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। खेल मंत्री चांदना के बयान के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
सीएम गहलोत से खुद को पद से मुक्त करने की कही थी बातमाननीय मुख्यमंत्री जी से सभी विषयों पर सार्थक एवं लंबी चर्चा हुई।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 27, 2022
वे राजस्थान कांग्रेस परिवार के अभिभावक हैं, जो निर्णय करेंगे वो सही करेंगे।
बीजेपी अपना घर देखे, कांग्रेस परिवार #मिशन_2023 के लिए एकजुट और लामबंद है।
खेल मंत्री चांदना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना घर देखे, कांग्रेस परिवार मिशन 2023 के लिए एकजुट और लामबंद है। उल्लेखनीय है कि चांदना ने गुरुवार देर रात को ट्वीट कर कहा था ‘‘मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था गंभीरता से न ले उनकी बातमाननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022
धन्यवाद
चांदना के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि, उन्होंने तनाव एवं काम के दबाव में इस तरह की बात की होगी, इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। खेल मंत्री चांदना के बयान के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
