राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा में दिए जाने वाले उत्तर 'गैर जिम्मेदारी' से दिए जाने पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि संबंधित मंत्री सदन में दिए जाने वाले उत्तर की पहले अच्छे से पड़ताल कर लें। सलूंबर के भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा प्रश्नकाल के दौरान अपने प्रश्न पर श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं हुए। मंत्री की ओर से सदन में दिए गए उत्तर में एक विसंगति को मीणा ने रेखांकित किया, इसके बाद अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की।
अध्यक्ष ने कहा, ' मंत्री महोदय, आपके माध्यम से सरकार के मंत्री और सारे अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि विधानसभा में इस तरह से गैर जिम्मेदारी से प्रश्न का उत्तर आना हम सबके लिए चिंता का विषय है। सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि सदन में जो जवाब आए उसे मंत्रीगण अच्छी तरह से पड़ताल करने के बाद ही सदन में जवाब दें अन्यथा सदन की गरिमा खत्म हो जाएगी।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जिस अधिकारी ने इस सूचना को सही नहीं दिया है, मैं अपेक्षा करूंगा मंत्री उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।' अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी।