BREAKING NEWS

BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केजरीवाल केंद्र व प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे◾Uttar Pradesh: CM योगी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, कहा- सरकारी सेवाओं में 500 खिलाड़ियों की होगी भर्ती◾लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा का एक बार फिर हमला, कहा- माफी तो मांगनी ही पड़ेगी ◾MP नगर पालिका में सात करोड़ का घोटाला, लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज◾Excise policy scam में आज तीसरी बार K. Kavita से ED कर सकती है पूछताछ ◾ Weather : 3 साल बाद राजधानी दिल्ली में पड़ी 24 घंटे जोरदार बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम◾Delhi Assembly: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- दिल्ली का बजट रोकना 'शर्मनाक'◾Share market : मजबूत वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में तेजी◾ CM केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र , दिल्ली का बजट न रोकें◾

राजस्थान बीबीसी वृत्तचित्र : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 10 छात्र निलंबित

अजमेर जिले में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की एक विवादास्पद वृत्तचित्र देखने के लिए परिसर में कथित रूप से एकत्र होने के बाद दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने हालांकि, दावा किया कि छात्रों का निलंबन उनके द्वारा डॉक्यूमेंट्री, ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ देखने से जुड़ा नहीं था।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अधिकारियों के निर्देशों की कथित तौर पर अवहेलना करने और एक अज्ञात स्थान पर देर रात प्रदर्शन करने के लिए छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

निलंबन आदेशानुसार, शिक्षकों और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने और निर्दिष्ट जगहों के अलावा अन्य स्थानों पर देर रात प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को शुक्रवार को शैक्षणिक के साथ-साथ छात्रावास से निलंबित कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय परिसर में कथित घटना 26 जनवरी की है।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष विकास पाठक ने दावा किया कि परिसर की कैंटीन के पास गुजरात दंगों पर विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रण सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए थे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए एकत्र हुए छात्रों का विरोध किया था।

बांदर सिंदरी थानाधिकारी कालू लाल ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।

पुलिस ने कहा कि 26 जनवरी को करीब 25-30 छात्र मास्क लगाकर एकत्र हुए, जिन्हें मौके से तितर-बितर कर दिया गया।

एक स्वयं सेवी संस्थान (एनजीओ) पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद भालेराव को पत्र लिखा है।

एक बयान में पीयूसीएल ने कहा है, ‘‘विश्वविद्यालय से 10 छात्रों जिनमें से आठ मुसलमान, एक इसाई तथा एक हिंदू हैं को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 26 जनवरी, 2023 को विश्वविद्यालय फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हुई है तथा मोबाइल पर उक्त फिल्म देखना एक विद्यार्थी का निजी मामला है। वह उनकी निजी स्वतंत्रता के हक में आता है।’’

पीयूसीएल ने दावा किया कि छात्रों को 'कभी नहीं सुना गया। किसी भी जांच ने उनकी सुनवाई नहीं की और छात्रों को सुनवाई का अधिकार दिए बिना और कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना, उन्हें विश्वविद्यालय और छात्रावास से 15 दिनों के लिए निष्कासित कर दिया गया।'

पीयूसीएल की अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव और महासचिव अंनत भटनागर की ओर से लिखे पत्र में कहा है, ‘‘विश्वविद्यालय द्वारा अधिकतर अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को निलंबित के जाने की कार्रवाई के पीछे विद्वेषपूर्ण सांप्रदायिक मानसिकता परिलक्षित होती है। यह खेदजनक है कि इस मामले में विद्यार्थियों की कोई सुनवाई नहीं की गई, ना ही मामले की कोई विधिवत जांच हुई और ना ही पीड़ित छात्रा को अपना पक्ष रखने का कोई अवसर दिया गया।’’

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने हालांकि, कहा कि छात्रों पर कार्रवाई का वृत्तचित्र देखने से कोई संबंध नहीं है और कहा कि यह Òएक नियमित अनुशासनात्मक कार्रवाई' थी।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर कार्रवाई नहीं की गई। यह इन छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई एक सामान्य, नियमित, अनुशासनात्मक कार्रवाई थी, जो एक शैक्षणिक संस्थान की एक नियमित गतिविधि है।'

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस कार्रवाई पर सजा हुई है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 27 जनवरी को तत्काल प्रभाव से बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था।

विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी शैक्षणिक गतिविधि जिसमें एक सभा करने के लिये रजिस्ट्रार द्वारा डीन और छात्रों के कल्याण की सिफारिशों के साथ मंजूरी देनी होती है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कैंपस में देर रात नारेबाजी और आवारागर्दी न करने की सलाह भी दी थी।

केंद्र ने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले कई यू ट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, कई विपक्षी दलों ने सरकार की कार्रवाई की निंदा की है और कहा है कि वे किसी भी सेंसरशिप का विरोध करेंगे।