राजस्थान में महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण के दौरान की गई योजना को लागू करने का एलान कर दिया है। दरअसल सीएम गहलोत ने बजट के दौरान कहा था कि राजस्थान की महिलाओं को रोडवेज की बसों में आधा किराया देना होगा।उसे अब एक अप्रैल से इस लागू किया जाएगा।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि "महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।1अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा ही साथ विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30% किराए की छूट भी बरकरार रहेगी। ये फैसले प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं."
महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2023
1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा ही साथ विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30% किराए की छूट भी बरकरार रहेगी।
ये फैसले प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं।#बचत_राहत_बढ़त pic.twitter.com/Yr0RkPME9W
साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में जनता के लिए 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का भी एलान किया था। फ्री बिजली का दायरा अब 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है।यानी 100 यूनिट तक मीटिर रीडिंग आने पर आपको बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा।