BREAKING NEWS

West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾मणिपुर में दिख रहा है Amit Shah का असर! उग्रवादियों ने 140 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण◾यूपी: CM योगी बोले- शहरी क्षेत्र में भी लागू होगी मातृभूमि योजना◾West Bengal: नगरपालिका भर्ती घोटाले में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी ममता सरकार◾केंद्र के अध्यादेश विवाद को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले केजरीवाल ◾सांसदी जाने का फायदा हुआ, हत्या की धमकियों की चिंता नहीं: अमेरिका में बोले राहुल गांधी ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमित शाह, जानिए क्या हुई खास बात-चीत◾Pakistan: इमरान खान को बड़ा झटका, PTI अध्यक्ष परवेज इलाही गिरफ्तार◾विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव, जानिए किस मुद्दे पर होगी चर्चा◾बृजभूषण सिंह ने SC के निर्देशों का पालन करते हुए स्थगित की मेगा रैली, साधू-संत भी लेने वाले थे हिस्सा◾Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, कोर्ट ने CBI को दिया ये आदेश◾प्रियांक खड़गे कांग्रेस की 5 "गारंटियों" को लेकर बोले- "ऐसी कोई योजना नहीं है जो सभी के लिए मुफ्त हो..."◾नेपाल के पीएम महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे मध्य प्रदेश◾

राजस्थान: कोरोना की बढ़ती रफ्तार से सरकार चिंतित, मंत्री बोले- लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

देश में कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण इस समय चरम पर है। ऐसे में कई राज्य सरकारें इसको लेकर ठोस कदम उठा रहे है। राजस्थान में कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है। राज्य से हजारों की संख्या में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। 

इतना ही नहीं राज्य में  कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने भी चिंता जताई है। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि लोगों को इस नए वेरिएंट से सावधान रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 

मंत्री ने ट्वीट कर दी लोगों को सख्थ सलाह 

परसादी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा कि, 'राज्य के कई जिलों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन वेरिएंट कोरोना के दूसरे वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। इसलिए हमें अब इस खतरे की गंभीरता को समझना होगा। पहली व दूसरी लहर से सबक लेते हुए सावधानियों को ध्यान में रखना होगा। कोविड गाइडलाइन और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना करनी होगी।' 

अशोक गहलोत ने लोगों से की ये अपील 

इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि, 'ओमिक्रोन को हल्के में ना लें एवं इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रिकोशन डोज लगवाने में भी ना हिचकिचाएं। 

टिकट न मिलने से नाखुश SP कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, प्रदेश मुख्यालय के बाहर मची खलबली

आमजन ओमिक्रोन को घातक ना मानकर लापरवाही कर रहे हैं 

एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि, 'आमजन ओमिक्रोन को घातक ना मानकर लापरवाही कर रहे हैं। परन्तु संक्रमित हुए लोगों का अनुभव है कि इससे उल्टी आना, पेट दर्द, पीठ दर्द, सिर दर्द, तनाव, कमजोरी व थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद भी यानी पोस्ट कोविड भी ये परेशानियां हो रही हैं।' 

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है 

इस बीच ये भी बता दें कि, राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार शाम तक राज्य में 9676 नए संक्रमित मरीज मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 1983, जोधपुर में 1106, उदयपुर में 766, बीकानेर में 547, अजमेर में 411, कोटा में 394, अलवर में 309, पाली में 282, भरतपुर में 260 और सवाई माधोपुर में 206 संक्रमित शामिल हैं। 

आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में 4013 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 58428 मरीजों का इलाज चल रहा है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें झालावाड़ में 2, उदयपुर, सिरोही, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर और जयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 8999 लोगों की मौत हो चुकी है।