राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां बीती रात सड़क किनारे खड़े डंपर ने स्कूल की बस को टक्कर मार दी। जिससे सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और छात्र की मौत हो गई। यह बेहद डरा देने वाला था। आपको बता दे की मृतक स्कूल प्रिंसिपल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है जबकि छात्रा की पहचान सवीना के रूप में हुई।आपको जानकर हैरानी होगी कि बस में करीबन 27 से ज्यादा यात्री सवार थे। ये डरा देने वाली घटना रात करीब 8:00 गांव के पास घटी है प्रशासन की मां ने तो बस में सवारी यात्रियों में डेटानी के स्वामी विवेकानंद सरकारी मॉडल स्कूल की 24 छात्राएं और स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ तीन शिक्षक सहित चार अन्य लोग भी शामिल थे।
हादसे वाली बस रानीवाड़ा में आयोजित किये गए एक विजयी टूर्नामेंट के बाद ही वापस लौट रही थी। अधिकारियों का कहना है की बस का चालक सहलाऊ गांव के पास भारत माला रोड के किनारे खड़े एक बड़े से डंपर ट्रक को नहीं देख नहीं पाया जिस कारण ही ये घटना हुई। हालाँकि अभी तक इस दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीँ पुलिस का कहना है की ट्रक चालक पार्किंग लाइट को बंद करके खड़ा था, जिसके कारण बस चालक को वह वाहन नजर नहीं आयी और टक्कर हो गई।
ये हादसा इतना भयानक था की बस के कंडक्टर वाले हिस्से को हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जहां उस जगह से सत्कार बैठे स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन जैसे ही इलाके के स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत ही एम्बुलेंसको घटनास्थल पर बुला लिया। वहीँ सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद के ज़रिय हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने लगे। आपको बता दें की इस घटना में करीबन 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चौहटन अस्पताल ले जाया गया।
.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।