बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल ने दिया धरना

बता दें कि बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा पिछले कुछ दिनों से शहीदों के परिजनों के साथ जयपुर में धरने पर बैठे हैं। जहां शनिवार को वह शहीदों की विधवाओं के साथ राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपने राजभवन गए थे। जहां राजभवन से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद सांसद ने कहा कि शनिवार को तीनों वीरांगनाओं के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास की ओर जाते समय पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की।
तानाशाही रवैया अपना रही सरकार
वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार वीरांगनाओं के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाना कोई अपराध है? वहीं उन्होंने बताया कि शहीदों की विधवाओं मंजू जाट, मधुबाला, सुंदरी देवी और रेणु सिंह के साथ राजभवन जाकर ज्ञापन दिया है जिसमें ‘इच्छा मृत्यु’ की मांग की गई है।
कई लोगों का दावा परिवार को मुआवजा दिया

वहीं सरकार से जुड़े लोगों ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए रोहिताश्व लाम्बा के परिवार को पात्रता के मुताबिक सभी ग्रांटस के हिसाब से सहायता दी जा चुकी है। जिसमें शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए और माता-पिता को 5 लाख रुपए की राशि दी गई है।