राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल किये 2605 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र

राजस्थान विधानसभा चुनाव  में दाखिल किये  2605 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र
Published on

चुनावी जंग छिड़ चुकी है, जहां छत्तीसगढ़ से लेकर मिज़ोरम तक विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो वहीं इसी महीने 25 नवंबर को राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे जहां अब तक 2605 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दिए हैं।

राजस्थान में  25 नवंबर को  विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए राज्य के सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2605 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दाखिल किये गए नामांकन पत्र में  तीन सौ महिला प्रत्याशी शामिल है।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 1543 उम्मीदवारों ने 1974 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। प्रदेश में चुनाव के लिए गत 30 अक्टूबर को नामांकन भरना शुरू किया गया और इसके आखिरी दिन छह नवंबर तक कुल 2605 उम्मीदवारों ने 3436 नामांकन पत्र भरे। इस दौरान 299 महिला उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चा भरा।

कहां सबसे कम उम्मीदवारों की सूची ?

सबसे कम 4-4 उम्मीदवारों ने दूदू और लालसोट में, चोहटन में पांच उम्मीदवारों ने और रेवदर एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्रों में 6-6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच सात नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में ऑब्ज़र्वर की उपस्थिति में होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख नौ नवम्बर है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 25 नवम्बर को प्रात:सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में 408 प्रत्याशियों ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com