राजस्थान में गाय को 'आवारा' कहने पर रोक, भजन लाल सरकार ने दिया ये नया शब्द

राजस्थान में भजन लाल सरकार ने गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यहां गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों पर रोक लगाने का फैसला लिया है।
राजस्थान में गाय को 'आवारा' कहने पर रोक, भजन लाल सरकार ने दिया ये नया शब्द
Published on

राजस्थान में भजन लाल सरकार ने गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यहां गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों पर रोक लगाने का फैसला लिया है, अब राजस्थान में किसी भी गाय के लिए 'आवारा' जैसे शब्दों पर आपत्ति जताई है। सरकार ने आवारा जैसे शब्दों की जगह 'बेसहारा' शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा, इस संबंध में सोमवार (28 अक्टूबर) को पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत आदेश जारी करेंगे।

गोपालन विभाग ने किया आदेश

दरअसल, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के गोपालन विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें गोवंश को 'आवारा' कहना अनुचित और अपमानजनक बताया गया है। सरकार के गोपालन विभाग की ओर से कहा गया है कि खुले में घूम रही गोवंश के लिए 'आवारा' की जगह 'बेसहारा' या 'असहाय' शब्दों का इस्तेमाल किया जाना वांछनीय है।

शिंदे सरकार ने गाय को दिया 'राज्य माता' का दर्जा

बता दें कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की ओर से राज्य में गाय को 'राज्य माता' का दर्जा दिए जाने के बाद दूसरे प्रदेशों में भी अब इसकी मांग उठ रही है। हाल ही में सीकर से बीजेपी के विधायक गोरधन वर्मा ने गाय को 'राज्य माता' का दर्जा की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को एक चिट्ठी भी लिखी थी।

किसी के साथ अन्याय नहीं होगा- भजनलाल शर्मा

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि प्रदेश कानून के अनुसार चलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने प्रदेश की प्रमुख समस्या पानी और बिजली के लिए काम किया है। किसानों के लिए सम्मान निधि देने के साथ घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू वर्ग के लिए आवास सुविधा दी गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com