आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी। एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के बाद पेट्रोल की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर कम हो गई थी। केंद्र सरकार के फैसले के बाद देश में कई राज्यों ने भी पेट्रोल वैट घटाने का फैसला किया था, जिसके बाद से ही राजस्थान में भी वैट घटाने की मांग की जा रही थी।