मुझे इसका शौक नहीं है, यदि बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं मुख्यमंत्री : हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बालीवुड में मिली प्रसिद्धि की वजह से जाना जाता है और उन्हें सासंद बनाने में इस प्रसिद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुझे इसका शौक नहीं है, यदि बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं मुख्यमंत्री : हेमा मालिनी
Published on

उत्तर-प्रदेश में कृष्ण जन्म भूमि मथुरा से बीजेपी सांसद और जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी का उनका कहना है की जब चाहें, तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे बंधना नहीं चाहतीं। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी। शुक्रवार को हेमा मालिनी ने कहा, 'मुझे इसका शौक नहीं है। यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रुक जाएगा।'

हेमा ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र " कृष्ण नगरी" के " बृजवासी" लोगों के लिये काम करना बहुत अच्छा लगता है। हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बालीवुड में मिली प्रसिद्धि की वजह से जाना जाता है और उन्हें सासंद बनाने में इस प्रसिद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा, ''सांसद बनने से पूर्व भी मैंने पार्टी के लिए बहुत कार्य किए हैं। अब सासंद बनने के बाद मुझे लोगों के लिए काम करने का अवसर मिला है।

मैंने पिछले चार वर्ष में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विकास के कई कार्य किये हैं। हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिये काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा '' ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहतें हों, लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिए ज्यादा कार्य किसने किया है। '' बांसवाड़ा पहुंची हेमा मालिनी ने राजस्थान का खूबसूरती का भी जिक्र किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com