जयपुर : बाइक टकराने के बाद एक युवक की मौत

जयपुर : बाइक टकराने के बाद एक युवक की मौत
Published on

जयपुर में बाइक के टकराने से विवाद बढ़ गया और इस बीच एक व्यक्ति की हत्या कर दी जिसके बाद इलाके में काफी में तनाव है। क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई स्थति नियंत्रण में है।

बाइक टकराने को लेकर दोनों युवकों के बीच गाली-गलौज

थाना प्रभारी (सुभाष चौक) सुरेश सिंह खटीक ने कहा, जयपुर में खुरा विस्फोट में मारे गए रामगंज निवासी अब्दुल मजीज के बेटे इकबाल (18) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे गंगापोल में इकबाल की बाइक दोपहिया वाहन से टकरा गई। बाइक टकराने को लेकर दोनों युवकों के बीच गाली-गलौज हुई, जो बाद में दो गुटों के बीच झड़प में बदल गयी।

ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर

इकबाल के पैर और सिर में चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। पुलिस ने बताया कि जयपुर के सुभाष चौक और रामगंज में करीब एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। एसटीएफ के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मिश्रा ने कहा कि ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिश्रा ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com